Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम

अलवर शहर में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. पानी के लिए लोग लगातार जाम लगाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में वार्ड नंबर 13 के लोगों ने दिल्ली दरवाजे के बाहर पानी को लेकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया. 

अलवर में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम

अलवर शहर में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. पानी के लिए लोग लगातार जाम लगाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में वार्ड नंबर 13 के लोगों ने दिल्ली दरवाजे के बाहर पानी को लेकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया. वहीं स्थानीय देवी जैन ने बताया कि 3 महीने से हमारे वार्डवासी पाने के लिए परेशान हो रहे हैं. कुछ घरों में अवैध कनेक्शन है, तो जलदाय विभाग उन पर भी कार्रवाई नहीं करता. हम विभाग के चक्कर में परेशान हो चुके हैं. लेकिन जलदाय विभाग हमारी सुनने को तैयार नहीं.

वहीं स्थानीय का कहना है कि हम अपनी बीमारियों का ऑपरेशन करवाएं या पानी भरने जाएं. इस मामले में स्थानीय महिलाएं दिल्ली दरवाजे के बाहर दरी बिछाकर वहीं पर बैठ गईं.

उनका कहना है हम तब उठेंगे, जब हमारे घरों में पानी आ जाएगा. उन्होंने वार्ड पार्षद घनश्याम सोनी पर भी आरोप लगाया है कि ना तो वह हमारे वार्ड के लोगों की समस्या सुनता है, वोट मांगने तुरंत आ जाता है लेकिन जब हमको समस्या आती है तो नजर भी नहीं आता. इस सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय महिलाओं को कहना है कि जब तक पानी नहीं आएगा हम यहां से नहीं उठेंगे.

रिपोर्ट- सुधीर पाल