Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

माधोपुर में कांग्रेस पर गरजे पीएम, कांग्रेस के आरोपों पर मोदी का पलटवार, कहा- कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है

माधोपुर, राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से थम जाएंगे. आखिरी के दो दिन में सभी पार्टियां तूफानी चुनाव प्रचार कर रही है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माधोपुर पहुंचे.

माधोपुर में कांग्रेस पर गरजे पीएम, कांग्रेस के आरोपों पर मोदी का पलटवार, कहा- कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है

माधोपुर, राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से थम जाएंगे. आखिरी के दो दिन में सभी पार्टियां तूफानी चुनाव प्रचार कर रही है. इस कड़ी में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माधोपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में जनसभा की. जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. 

पीएम मोदी ने जनसभा का संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम ने कहा कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी हैं. उन्होंने राजस्थान को पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा से दूर रखा. भाजपा सरकार ने हर घर पानी पहुंचाने का काम किया है. आगे कहा कि राजस्थान के लिए जरूरी योजना ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को कांग्रेस सरकार ने पास नहीं किया. लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर ईआरसीपी प्रोजेक्ट को पास कर दिया गया. 

पीएम मोदी ने मंच से अपने संबोधन में आगे कहा, 'याद रखिएगा. जब-जब हम बटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है. अब भी ऐसी ही कोशिश हो रही है. इससे राजस्थान की जनता को सावधान रहने की जरूरत है. मजबूत राष्ट्र के लिए स्थायी सरकार जरूरी है. पिछले 10 सालों में जो भी विकास हुआ सबने देखा. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, जिस गरीब को मुफ्त राशन मिला है, इस पुन्य के हकदार मोदी नहीं आप हैं. आपने जनता को दिल्ली में मोदी को सेवा का मौका दिया, तो हमने वो फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. अगर इस दौरान कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते. सीमा पार से आकर दुश्मन हमारे सैनिकों के शीश काटकर ले जाते, और कांग्रेस कुछ न कर पाती. कांग्रेस होती तो वन नेशन वन पेंशन लागू नहीं हो पाती, देश के कोने-कोने में बम धमाके होते  ही रहते, निर्दोश मरते ही रहते. राजस्थान की जनता कुछ ही समय पहले कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुई है. उस वक्त को यहां की जनता कभी भी भूल नहीं सकती है.'             



कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार

पीएम ने कांग्रेस के द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे भाषण का 90 सेकेंड का वीडियो वायरल कर के मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे. क्योंंकि मैंने कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था. इससे उनका इतनी मिर्ची लगी कि वो मोदी को अपशब्द बोलने लगे. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वो सच्चाई से इतना डरती क्यों है. वो नीति को क्यों छिपाना चाहती है. मोदी ने अब खुलकर राज जनता के सामने रख दिया तो कांप रहे हो. हिम्मत है तो खुलकर बोलो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस वोट बैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतनी फंसी हुई है कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का भी ख्याल नहीं है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एक्सरे करने की घोषणा की है.'



 कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है

पीएम मोदी ने कहा, 'मनमोहन सिंह के समय में मुस्लिमों का देश के संसाधनों पर पहला हक है, यह कहा गया था. आंध प्रदेश में एससी एसटी के रिजर्वेशन में से मुस्लिमों को देने का कार्य किया. 2011 में एससी-एसटी के मिले आरक्षण के अधिकार को मुस्लिमों को देने का प्रयास किया. कांग्रेस ने किसी की परवाह नहीं किया. हमने मौका मिलते ही हमने वह आदेश खत्म किया. मोदी संविधान को समझता है. मोदी देश को समझता है. मोदी बाबा साहेब के संविधान को समझता है. मजहब के आधार पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन आरक्षण को मुस्लिमों में बांटना चाहता है. कांग्रेस की इस साजिश के बीच मोदी इस मंच से गारंटी दे रहा हूं. आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा. 2020 में आरक्षण की समय सीमा खत्म हो रही थी. ये मोदी ही है जिसने 10 साल के लिए उस सीमा को बढ़ा दिया था.'

 

भजनलाल जी की गाड़ी टॉप गियर में आनी बाकी है- पीएम 

पीएम मोदी ने मंच से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि आप ने भजनलाल को सेवा करने का मौका दिया है. जब से भजनलाल उनकी टीम काम पर लगी हैं. तब से माफिया और आपराधी राजस्थान छोड़ कर भगाने को मजबूर है. पेपर लीक माफिया भी भजनलाल का कानूनी डंडा चलने के बाद ठंडा पड़ गया है. आगे उन्होंने कहा अभी भजनलाल और उनकी टीम को आये कुछ ही समय हुआ हैं. जो आपराधी राजस्थान में है वो समझ ले. ये भजनलाल और उनकी टीम हैं. भजनलाल की सरकार अभी चलना शुरू हुई है. अभी तो टॉप गियर में आना सरकार का बाकी है.