Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नारायण गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मध्यप्रेदश के उज्जैन महाकाल मंदिर से हो रहे थे फरार

राजस्थान के बहुचर्चित नारायण गुर्जर हत्याकांड में फरार आरोपियों को पुलिस ने उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया.  महाकाल के दर्शन कर आरोपी फरार होने की फिराक में थे. 

नारायण गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मध्यप्रेदश के उज्जैन महाकाल मंदिर से हो रहे थे फरार

23 अप्रैल को राजस्थान में नारायण गुर्जर की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले आरोपी घटना अंजाम दे कर फरार हो गये थे. आरोपी गिरफ्तारी ना होने की वजह से गुर्जर समाज में काफी आक्रोश था. आये दिन गुर्जर समाज के लोग गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस पर भी दवाब था. 10 दिनों की तलाश के बाद पुलिस को सूचना मिली की हत्या में शामिल आरोपी उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन कर सकते है. सूचना मिलते ही एसपी दुष्यंत ने मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम को उज्जैन के लिए रवाना कर दिया. 

पुलिस ने महाकाल मंदिर ट्रस्ट से मदद ली. महाकाल के मंदिर में लगे सीसीटीवी कमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की जा सकी और उनको गिरफ्तार किया जा सका.  

महाकाल मंदिर ट्रस्ट ने की मदद

पुलिस को सूचना ही मिलते ही राजस्थान पुलिस की एक टीम महाकाल मंदिर पहुंचती है. पुलिस की टीम  मंदिर ट्रस्ट से मदद लेती हैं. मंदिर में मौजूद सीसीटीवी फूटेज की मदद से पुलिस आरोपियों को पहचान की जाती है. जिसके बाद पुलिस बीती शाम दोनों बदमाशों को नीमच-मंदसौर (मध्यप्रदेश) हाईवे पर गिरफ्तार कर लेती है.  

बचने के लिए आरोपी ने बदला लूक

पुलिस ने बचने के लिए दोनों ने आरोपियों ने अपना लूक बदल दिया था. दोनों आरोपियों ने अपने बाल कटा कर टोपी पहन कर घूमना शुरू कर दिया था. जिससे की पुलिस उनको पहचान ना सके. 

30 मिनट पहले मंदिर से भागे थे आरोपी  

पुलिस के महाकाल मंदिर से पहंचने से 30 मिनट पहले दोनों आरोपियों ने मंदिर के दर्शन कर वहां से फरार हो गए थे.जिसके बाद टीम ने फिर तलाश शुरू कर दी. पीछा करते हुए टीम नीमच मंदसौर हाईवे पर पहुंच गई, और दोनों पकड़े गए. पुलिस टीम के उज्जैन आधा घंटे पहले ही पहुंच जाती. तो यह फासला नहीं होता और दोनों आरोपित उज्जैन में ही पकड़े जाते. 

दोनों आरोपियों पर क्या है आरोप

दोनों आरोपियों पर आरोप है कि 23 अप्रैल को की रात उन्होंने नारायण गुर्जर को पल्सर बाइक से जाते समय स्विफ्ट कार से टक्कर मारी. जिससे नारायण, बाइक सहित उछल कर खेत में जा गिरा. नारायण को कार में डालकर ये आरोपित नीम का खेड़ा के जंगल में ले गये. वहां उसके साथ मारपीट की, उसे गंभीर चोट आई. गंभीर रूप से घायल नारायण गुर्जर जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद से गुर्जर समाज में रोष व्याप्त था.