Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सड़क हादसे के जिम्मेदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत

सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक्सप्रेस वे पर बीते 5 मई 2024 को हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के मामले में आरोपी चालक, केन्ट्रा पिकअप मलिक और सहयोगी को बौली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सड़क हादसे के जिम्मेदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत

सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक्सप्रेस वे पर बीते 5 मई 2024 को हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के मामले में आरोपी चालक, केन्ट्रा पिकअप मलिक और सहयोगी को बौली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बौंली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि 5 मई को एक्सप्रेस-वे पर केन्ट्रा पिकअप की टक्कर से सीकर निवासी कार सवार 6 लोगों की मौत हुई थी और दो मासूम बच्चे घायल हुए थे. जिसे लेकर मृतक कैलाश चौधरी के भाई उम्मेद सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

हफ्तेभर से दबिश दे रही थीं टीमें

पुलिस की स्पेशल टीमें हफ्तेभर से आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थीं. मुखबिरकी सूचना से बौंली थाना पुलिस ने लापरवाह चालक राजेश, पिकअप मलिक इंदरराज और सहयोगी वीर सिंह को गिरफ्तार किया है. दरअसल केन्ट्रा पिकअप अवैध बजरी परिवहन के व्यवसाय में संलिप्त थी और एक्सप्रेस वे पर बने हुए अस्थाई बजरी स्टॉक से बजरी भरने के लिए जा रही थी. चालक इतना बेपरवाह था कि उसने यह तक नहीं देखा कि पीछे कौन सा वाहन आ रहा है और अचानक एक्सप्रेसवे पर ही यूटर्न ले लिया. पीछे से आ रही एक कार जिसमें पूरा परिवार सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहा था. अचानक पिकअप घूमने से तेज गति में आ रही कार पिकअप से टकरा गई और हादसे में सीकर निवासी मनीष, सतीश, अनीता, पूनम और संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनका दोस्त चालक कैलाश चौधरी भी काल के ग्रास में समा गया. हादसे में मनीष शर्मा की 6 वर्षीय पुत्री दीपाली और 10 वर्षीय पुत्र मनन शर्मा घायल हो गए. जिनका अभी तक जयपुर में उपचार चल रहा है.

रिपोर्ट- बजरंग सिंह