Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस विधायक रूपिंदर कुन्नर को ले गई साथ, धरने पर बैठे विधायक

श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में एक मारपीट के आरोपी को थाने ले जाने आई पुलिस से विधायक रुपिंद्र कुन्नर जमकर बहस विवाद हो गया. घटना गांव छह एफएफए की बताई जा रही है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस विधायक रूपिंदर कुन्नर को ले गई साथ, धरने पर बैठे विधायक

श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थानाक्षेत्र में एक मारपीट के आरोपी को थाने ले जाने आई पुलिस से विधायक रुपिंद्र कुन्नर जमकर बहस विवाद हो गया. घटना गांव छह एफएफए की बताई जा रही है. घटना स्थल पर विधायक रुपिंदर कुन्नर मौजूद थे. आरोपी को ले जाने का विरोध करते हुए उन्होने कहा कि मारपीट का यह मामला श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र का है, जबकि आरोपी को लेने के लिए पदमपुर थाना पुलिस आई है. जो सही नहीं है विवाद बढ़ने पर उन्हें भी पुलिस साथ ले आई. जिसके बाद विधायक कुन्नर ने करणुपर थाने में समर्थको के साथ  धरने पर बैठ गए. पूरे मामले में डीएसपी ने जानकारी नहीं होने का हवाला दे दिया.

इसको लेकर जब थाने के सीआई सुरेंद्र प्रजापति से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए डीएसपी के आदेश पर कार्रवाई की बात कही. विधायक ने आरोपी को श्रीकरणपुर थाने लाने वाले पदमपुर थाने के एक एएसआई और तीन कॉन्स्टेबल और श्रीकरणपुर सीआई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़ गए. विधायक कुन्नर ने कहा कि पुलिस जानबूझकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. जब अनुसंधान के दौरान जांच अधिकारी ने शिवराज सिंह को आरोपी ही नहीं माना. तो उसे घर से उठाने की कार्रवाई क्यों की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस काग्रेस कार्यकर्ताओ को जानबूझकर परेशान कर रही है और ऐसा बीजेपी के पूर्व मंत्री के इशारे पर किया जा रहा है. सीआई प्रजापति का कहना है कि प्रकरण का अनुसंधान जारी है.

आरोपी को पाबंद करने बाद छोड़ा गया
उधर मारपीट प्रकरण में आरोपी शिवराज सिंह निवासी 6 एफएफए को गिरफ्तार करने के बाद शांतिभग की आशंका का हवाला देते हुए पाबंद करते हुए छोड़ दिया गया.

एक एएसआई और तीन पुलिसकर्मी होंगे लाइन हाजिर
पूरे प्रकरण में श्रीकरणपुर डीएसपी अनुपम मीश्रा से वार्ता हुई. जिसमें गिरफ्तार करने गए पदमपुर थाने के एएसआई कमलसिंह और तीन कांस्टेबलो को लाइन हाजिर करने और डीएसपी संजीव चौहान, थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ विभागिय जांच करने की बात पर सहमति बनी. निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर विधायक कुन्नर की और से धरना उठा लिया गया.

रिपोर्ट- अमित चौधरी