Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर, जिले की मित्रपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया. गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया. पुलिस के आरोपियों के पास से चोरी की तान बाईक सहित दो हथियार भी बरामद हुए.  

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मित्रापुरा पुलिस को मिली सूचना पर कर्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की तीन बाईक और एक हथियार बरामद हुआ है. थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया की क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार कई चोरी एंव वाहन चोरियों की वारदात हुई है. थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के बाद से ही मित्रपुरा थाना पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर रात को पैदल और मोटर साईकिल से बिना वर्दी सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है और पुलिस लगातार आमजन से सुचना आदान प्रदान कर रही है. बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर जयपुर चोरी के वाहन बेचने जा सकते है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की, इसी दौरान मोरन गाँव की तरफ से आ रही एक मोटर साईकिल को रुकवाकर पूछताछ की गई, जिसके पास मोटर साईकिल के दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस को शक हुआ. तो उसको थाने ला कर पूछताछ की गई, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार के पास अवैध धारदार छुरा मिला. जो किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस टीमें सक्रीय हुई और एक साथ क्षेत्र में धर पकड़ की कार्रवाई की और वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.  

 

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी बोरखेड़ा निवासी नाहर सिंह पुत्र बदरी मोग्या, सेव सिंह पुत्र रमेश मोग्या, अमर सिंह पुत्र रमेश मोग्या, शेर सिंह पुत्र भूरालाल मोग्या व सपेरो की ढाणी गोनेर थाना शिवदासपुर निवासी रमेश हंड पुत्र कैलाश चंद मोग्या है. पुलिस द्वारा गिरफ़्तार आरोपी शातिर वाहन चोर है ,फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूंछतांछ करने में जुटी हुई है. 

रिपोर्ट- बजरंग सिंह