Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पुलिस ने 72 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, लोन की किस्त के चलते आरोपी ने की थी हत्या

सीकर, रानोली थाने में 72 घंटे पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. लोन की किस्त चुकाने से परेशान होकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. 

पुलिस ने 72 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, लोन की किस्त के चलते आरोपी ने की थी हत्या

रानोली थाने में 72 घंटे पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. लोन की किस्त चुकाने से परेशान होकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. 

सीकर जिले के रानोली थाना के अंतर्गत 72 घंटे पहले हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के मुख्य आरोपी नरेंद्र सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की साजिश में इस्तेमाल हुई एल्टों कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

 

पुलिस कप्तान भूवन भूषण यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नरेंद्र सेन ने करीब 10 लोन ले रखे थे. जिनमें से एक लोन मृतक जगदीश प्रसाद के नाम से लिया हुआ था. मृतक के लोन की किस्त नहीं चुकाने के चलते आरोपी ने जगदीश को शराब पिलाकर एल्टो गाड़ी में ले गया तथा सुनसान जगह ले जाकर पत्थर से चोट मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद नदी के किनारे शव को फेंक दिया. 

 

पुलिस कप्तान ने बताया कि श्रीमती विमलेश ने 27 मार्च को रानोली थाने में अपने पति जगदीश की गुमशुदगी रिपोर्ट कराई थी. गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 20 अप्रैल को रानोली थाना अंतर्गत नदी के किनारे पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को बरामद किया. जिसकी पहचान जगदीश के रूप में हुई.  पुलिस कप्तान ने बताया कि रानोली पुलिस ने नदी किनारे मिले शव के मामले में गहनता के साथ जांच करते हुए हत्या के आरोपी नरेंद्र सेन को गिरफ्तार लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त  गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

रिपोर्ट- सुधीर पाल