Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भगवान महावीर की जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

करौली जिला मुख्यालय पर पल्लीवाल जैन मंदिर से भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई. आकर्षक सजाए गए रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजित किया गया. आगे आगे घुड़सवार धर्म पताका थामें चल रहे थे.

भगवान महावीर की जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

करौली जिला मुख्यालय पर पल्लीवाल जैन मंदिर से भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई. आकर्षक सजाए गए रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजित किया गया. आगे आगे घुड़सवार धर्म पताका थामें चल रहे थे. बैंड वादक भजनों की मधुर ध्वनि बिखेर रहे थे.शोभायात्रा में भगवान महावीर के जयकारे गूंज उठे और शहर का माहौल धर्ममय हो गया. शोभायात्रा शुरू होने से पहले भगवान का अभिषेक किया गया. साथ ही 16 स्वप्न प्रतीक की बोली लगाई गई. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर 16 स्वप्न प्रतीक थामें चल रही थीं. पल्लीवाल जैन मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के अनाज मंडी, सदर बाजार, फूटा कोट, सीताबाड़ी, भूडारा बाजार सहित मुख्य बाजारों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा में सकल जैन समाज के लोग भगवान महावीर के जयकारे लगाते और भजन गीत गाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा के मंदिर पहुंचने पर सामूहिक आरती की गई. साथ ही भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ.

 रिपोर्टर-वैभव शुक्ला, करौली