Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के इन 17 जिलों में आफत बनकर बरसेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग ने 17 जिलों में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि 17 जिलों में जमकर बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

राजस्थान के इन 17 जिलों में आफत बनकर बरसेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 17 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।बता दें कि बीते सोमवार से राजस्थान की की जगहों पर एक बार फिर से जोरदार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। आज भी मौसम विभाग ने ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिले के लोगों के लिए सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आमजन को दी चेतावनी

बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें। पेड़ों के नीचे कतई न जाएं। घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें। बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं।