Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जयपुर में बारिश का तांडव, कई इलाकों में भरा पानी, स्कूल हुए बंद, तस्वीरों में देखिए राजधानी के हालात

Jaipur Heavy Rainfall: राजधानी जयपुर में तेज बारिश से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं, घरों में पानी भर गया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं राजधानी के अधिकांश स्कूलों में गुरुवार को भारी बारिश के चलते छुट्‌टी घोषित कर दी है।

Jaipur Heavy Rainfall: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को लगातार हो रही बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। कई इलाकों में घरों के बेसमेंट में पानी घुसने से परिवार फंस गए, और तीन लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं। सड़कों पर पानी भरने से कई वाहन पानी में ही डूब गए। एयरपोर्ट इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। तेज बारिश और जलभराव के चलते कई स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है।

तेज बारिश से मचा हाहाकार

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से बताया गया है कि 1 अगस्त सुबह 5:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिमी यानी 5.2 इंच बारिश दर्ज की गई है। रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर आगामी दो घंटे और जारी रहने की संभावना है। बता दें कि राजस्थान में मानसून की वापसी के साथ ही जयपुर और सीकर समेत कई जिलों में मूसलादार बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जयपुर के पॉश इलाकों में भी एक-दो फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में एक घर के बेसमेंट में पानी भर जाने से एक परिवार फंस गया है। सिविल डिफेंस की टीम पिछले तीन घंटे से परिवार को बचाने की कोशिश कर रही है।

तेज बारिश में धंसी स्कूल वैन

तेज बारिश के कारण एक और घटना में जयपुर के जामडोली इलाके में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस और वैन सड़क धंसने से फंस गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए मौके पर जेसीबी बुलानी पड़ी, लेकिन जेसीबी भी सड़क पर धंस गई। इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।