Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

SI पेपर लीक मामले में ‘लपेटे’ में आ सकते हैं कई नाम, SOG ने रामू रायका, बेटे और बेटी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की

एसओजी तीनों आरोपियों को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर आरपीएससी मुख्यालय पहुंची।

SI पेपर लीक मामले में ‘लपेटे’ में आ सकते हैं कई नाम, SOG ने रामू रायका, बेटे और बेटी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की

राजस्थान एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी बाबूलाल कटारा को सोमवार को एसओजी टीम आरपीएससी लेकर पहुंची। इस दौरान एसओजी टीम ने बाबूलाल कटारा का चैंबर खुलवाया और वहां रखे दस्तावेजों की जांच की। बाबूलाल कटारा के आरपीएससी पहुंचने के करीब ढाई घंटे बाद एसओजी टीम रामू राम रायका, उनके बेटे देवेश और बेटी शोभा रायका को आरपीएससी लेकर आई, जहां उनसे करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई।

इसे भी पढ़िये - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया राजस्थान हाउस का दौरा, राजस्थान की तरफ आकर्षित करने के लिए बताया मास्टर प्लान

कटारा से कौन-कौन मिला?
एसओजी तीनों आरोपियों को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर आरपीएससी मुख्यालय पहुंची। बाबूलाल कटारा के सामने आरपीएससी में उनका चैंबर खुलवाया गया और दस्तावेजों व फाइलों की जांच की । इसके बाद मामले को अलग-अलग विभागों में ले जाकर सत्यापन किया गया। पेपर लीक से पहले बाबूलाल कटारा से मिलने आए लोगों की भी जांच की गई।

आमने-सामने बैठाकर पूछताछ
एसओजी टीम ने रामूराम रायका और उसके बेटे-बेटी से करीब डेढ़ घंटे तक आमने-सामने पूछताछ की. इसके बाद टीम उन्हें आरपीएससी मुख्यालय से अपने साथ ले गई। उधर, एसआई पेपर लीक मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। एसओजी दोपहर 3 बजे सरकारी गाड़ी से रायका और उसके बेटे-बेटी के पास पहुंची, जहां रायका की बेटी शोभा राय काले ट्रैकसूट में अपना चेहरा छिपाती नजर आईं। दूसरी कार में रामूराम रायका का चेहरा साफ नजर आ रहा था।

कहां से मिला था पेपर ?

एसओजी की पूछताछ में रामू राम रायका ने कबूल किया था कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर बाबूलाल कटारा ने उपलब्ध कराया था। राइका ने यह पेपर अपने बेटे देवेश और बेटी शोभा को दिया था। रायका का बेटा और बेटी फिलहाल एसओजी की हिरासत में हैं।

अब तक कौन-कौन आया गिरफ्त में ?

एसओजी अब तक रामू राम रायका के बेटे-बेटी समेत 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार प्रशिक्षु एसआई शोभा रायका, देवेश रायका नागौर के गगवाना, मंजू देवी रायसिंहनगर, अविनाश पलसानिया जयपुर के शाहपुरा और बिजेंद्र कुमार झुंझुनूं के चिड़ावा के रहने वाले हैं।