अलवर में चल रहे एग्जाम के बीच महिला को दिखा लेपर्ड! वन विभाग की टीम तुंरत पहुंची कॉलेज, इलाके में फैली दहशत
Alwar news:अलवर के फ्रेंड्स कॉलोनी की महिला शकुंतला इस पूरे मामले को लेकर बताया कि हम घर से घूमने निकले थे ओर घर से घूमते-घूमते राज ऋषि कॉलेज के अंदर तक चले गए। रोजाना की तरह जब अंदर से घुमकर वापस घर लौट रहे थे, तो मेन गेट पर एक तरफ से लेपर्ड आया और तेजी से दूसरी तरफ निकल गया।
Alwar news: राजस्थान के अलवर शहर के राजऋषि कॉलेज में बीती रविवार रात अचानक हड़कंप मच गया, जब देर रात घूमने निकली महिला ने अपने सामने बघेरे को देखा। जैसे ही राजऋषि कॉलेज के अंदर लेपर्ड होने की जानकारी मिली, मौके पर वन विभाग के कर्मचारी और सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत भी पहुंचे। इसके बाद कालेज में लेपर्ड की सूचना से पूरे इलाके में दहशत और घबराहट फेल गई। सभी लोगों को ये डर था कि कहीं ये लेपर्ड उनके घऱ में न घुस जाए।
देर रात धूमने निकली महिला को दिखा लेपर्ड
अलवर के फ्रेंड्स कॉलोनी की महिला शकुंतला इस पूरे मामले को लेकर बताया कि हम घर से घूमने निकले थे ओर घर से घूमते-घूमते राज ऋषि कॉलेज के अंदर तक चले गए। रोजाना की तरह जब अंदर से घुमकर वापस घर लौट रहे थे, तो मेन गेट पर एक तरफ से लेपर्ड आया और तेजी से दूसरी तरफ निकल गया।
ये भी पढ़ें राजस्थान में अवैध धर्मांतरण पर लगेगी लगाम, भाजपा नेता तिवाड़ी ने किया इस कानून का समर्थन
महिला ने बताया कि कुत्ते से बड़ा जानवर था और हमने उसको देखा और देखने के बाद हम सहम गई थी। जब बाहर सड़क पर और व्यक्ति गुजर रहे थे, तो हमने उनको सूचना दी और पास में जो NCC के जवान है। उनको सूचित किया। एनसीसी जवानों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, तो वहां से कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पगमार्ग के आधार पर ये पुष्टि की यह लेपर्ड ही है।
वन विभाग की तरफ से क्या कहा गया
सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे और पहले से मौजूद वन विभाग के कर्मचारियों से पूछकर मौका मुआयना किया। मौके पर पगमार्क लिए गए और उसी हिसाब से लेपर्ड के मूवमेंट को देखा जा रहा है कि आखिर इस गहरे जंगल में लेपर्ड कौन से क्षेत्र की ओर गया है। वहीं बताया कि शाम करीब छह बजे के समीप सूचना के बाद मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुँचे जिन्होंने पगमार्क देखें। उनके हिसाब से यह लेपर्ड के ही पगमार्क लग रहे थे, लेकिन अभी तक वन विभाग ने यह पुष्टि नही की यह पगमार्क लेपर्ड के ही है।
शेखावत ने कहा कि सूचना के आधार पर रात को यहां वन विभाग के कुछ कर्मचारी रुकेंगे ताकि अगर कोई मूवमेंट मिलता है तो सम्बंधित अधिकारियों के निर्देश पर बाकी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि लेपर्ड को रेस्क्यू का काम सुबह किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि आज एग्जाम था और जब लेपर्ड दिखा था उससे कुछ देर पहले ही एग्जाम छुटा था। कल भी एग्जाम है उसको लेके वन विभाग मुस्तेदी से सर्च ऑपरेशन चलाएगी ताकि कोई जनहानि न हो। अभी रात को या सुबह लेपर्ड का मूवमेंट देखा जायेगा।
बाइट- सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत
रिपोर्ट- सुधीर पाल