Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान बजट में युवाओं के लिए खास तोहफा, जानिए क्या है सरकार का प्लान

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। सरकार ने बजट में युवाओं के लिए खास प्लान तैयार किया है।

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान बजट में युवाओं के लिए खास तोहफा, जानिए क्या है सरकार का प्लान

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में भजनलाल सरकार आज पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। बजट में महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है। राजस्थान सरकार पूर्ण बजट में युवाओं को हर महीने नौकरी देने का वादा कर सकती है।इसके साथ ही भजनलाल सरकार नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण 33% से बढ़ाकर 50% कर कर सकती है।

स्किल डेवलपमेंट पर रहेगा सरकार का फोकस

भजनलाल सरकार अपने बजट में स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस कर सकती है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने को लेकर बजट में घोषणा संभव है। इसके साथ ही युवाओं को हर महीने सरकारी नौकरी देने की घोषण हो सकती है।

सरकार ने किया था युवाओं से वादा

जयपुर में 7 जुलाई को राजपुरोहित छात्रावास के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के सपने तोड़े हैं, मगर उनकी सरकार युवाओं को निराश नहीं होने देगी। वहां उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने अभी 70 हजार पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है। आने वाले समय में इससे कहीं ज्यादा भर्तियां की जाएंगी।

अंतरिम बजट में 70 हजार भर्तियों की घोषणा

अंतरिम बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा था कि, ‘‘युवाओं को सम्बल प्रदान कर उनके लिए रोजगार के अधिकाधिक अवसरों का सृजन करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इस क्रम में, युवाओं को रोजगार को आगामी वर्ष में सरकार के अधीन लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां किये जाने की मैं, घोषणा करती हूं। साथ ही, युवाओं की काउंसलिंग और मार्गदर्शन के माध्यम से निजी क्षेत्र में उनके स्वर्णिम करियर निर्माण के लिए राज्य के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित किये जाने का भी प्रस्ताव है। इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।.''