Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल कैबिनेट ने लिए अहम फैसले...नौकरियों को लेकर होंगे ये बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि रिब्स 2024 के तहत निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा और रिब्स नीति में पर्यटन और रोजगार पर फोकस रहेगा.

Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल कैबिनेट ने लिए अहम फैसले...नौकरियों को लेकर होंगे ये बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

राजस्थान सरकार की रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं. इससे पहले कैबिनेट की बैठक दो बार स्थगित हो चुकी थी.

यह भी पढ़िए- Rajasthan News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा 37 हजार रुपये का इनामी अपराधी, 16 साल से चल रहा था फरार 

यह बैठक 18 सितंबर को होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद 25 सितंबर को बैठक होनी थी, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा के दूसरे राज्यों के दौरों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि रिब्स 2024 के तहत निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा और रिब्स नीति में पर्यटन और रोजगार पर फोकस रहेगा. महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस किया गया है. कैबिनेट बैठक में सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर चर्चा हुई. साथ ही सोलर पावर प्लांट को जमीन देने पर भी चर्चा हुई. सफाई कर्मचारियों की भर्ती में संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता देने पर विचार किया गया है. इधर, शिक्षा और चिकित्सा विभाग के अलावा कैबिनेट ने अन्य विभागों में तबादलों को लेकर भी चर्चा की।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती लिखित परीक्षा, योग्यता 10वीं पास 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती योग्यता 10वीं पास की गई है और अब लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती की जाएगी। सफाई कर्मचारियों की भर्ती में 2 साल का अनुभव अनिवार्य किया गया है। पंचायती राज विभाग में अलग-अलग पदनाम से भर्ती की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब एक ही नाम से भर्ती की जाएगी। राजस्थान में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए सौर ऊर्जा की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में कुल 5 लाख भर्तियां की जाएंगी। हर साल एक लाख भर्ती करने का प्रयास है। सरकार इस साल 60 हजार भर्तियां कर रही है।

किरोड़ी लाल मीना ने बैठक में शामिल 

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना आज कैबिनेट की बैठक में शामिल होने सचिवालय पहुंचे, जबकि इससे पहले वे कई बार इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके थे। उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की बात कहकर नाराजगी जताई थी। मंत्री किरोड़ी लाल ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया, लेकिन इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।