Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के इस मंदिर में 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ा चढ़वा, आज भी जारी रहेगी गिनती

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर के दान पेटी में चढ़े चढ़ावे की गिनती चार चरणों में पूरी कर ली गई है. जिसमें 18 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा मंदिर को मिला है. 

राजस्थान के इस मंदिर में 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ा चढ़वा, आज भी जारी रहेगी गिनती

चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के भंडार से दान पेटी चढ़े चढ़ावे की गिनती मंदिर प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है. चार बार में गिनी गई दान पेटी का रकम  18 करोड़ 11 लाख 39 हजार 228 रुपए बतायी जा रही है. इन चार चारणों में मंदिर प्रशासन द्वारा केवल नेटों की गिनती की गई है. शुक्रवार को प्रशासन द्वारा दान पेटी में बचे सिक्कों की गिनती की जाएगी. इसके साथ भगवान को 322 किलो 955 ग्राम वजनी चांदी का झूला भी चढ़ाया गया है. दान पेटी में चढ़े चढ़ावे की गिनती 2 अगस्त को शुरू कराई गई थी. 

सिक्कों को गिना जाना बाकि

मंदिर प्रशासन द्वारा 2 अगस्त से दान पेटी में चढ़े चढ़ावे की गिनती की जा रही है. मंदिर मंडल प्रशासन और मंदिर मंडल अध्यक्ष और सदस्य लगातार इनकी गिनती कर रहे है. चार चरणों में अभी तक सिर्फ नोटों गिनती हो सकी है. पहले और दूसरे चरण में प्रशासन द्वारा 500 और 200 के बड़े नोटों की गिनती की गई. उसके बाद 100.50,20 और 10 रुपये के नोटों की गिनती की गई. अब शुक्रवार से दाने पेटी में मौजूद सिक्कों की गिनती शुरू की जाएगी. 

जन्माष्टमी के दिन मानया जाएगा कृष्ण जन्मदिन 

26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर आधी रात को मन्दिर में कृष्ण जन्म के साथ ही रात को 12 बजे केक काटा जाएगा. कान्हा के स्वागत के लिए मन्दिर को आकर्षक फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा. श्री सांवलिया सेठ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. इस दिन झांकिया सजाई जाएगी.