Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 1948 में लेडी-गली की लड़ाई की याद में होने वाले वार्षिक समारोह में लिया भाग

Diya Kumari: राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सवाई मान के 1948 में लेडी-गली की लड़ाई की याद में हर साल होने वाले वार्षिक समारोह में भाग लिया। साथ ही उन्होंने सैनिकों की सलामती के लिए मंगल कामना भी की।

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 1948 में लेडी-गली की लड़ाई की याद में होने वाले वार्षिक समारोह में लिया भाग

Diya Kumari: राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सवाई मान के 1948 में लेडी-गली की लड़ाई की याद में हर साल होने वाले वार्षिक समारोह में भाग लिया। साथ ही उन्होंने सैनिकों की सलामती के लिए मंगल कामना भी की।

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया- '17वीं बटालियन राजपूताना राईफल्स – सवाई मान के 1948 में लेडी-गली की लड़ाई की याद में हर साल होने वाले वार्षिक समारोह में भाग लिया, जहां मेरे दादोसा महाराजा सवाई मान सिंह जी द्वितीय की मूर्ति का भी अनावरण किया। जयपुर स्टेट के सवाई मान गार्ड को 1951 में 17वीं बटालियन के रूप में भारतीय सेना में मिला लिया गया था। सवाई मान गार्ड की स्थापना, मेरे दादोसा महाराजा सवाई मान सिंह जी द्वितीय ने सितम्बर 1, 1934 को की थी औऱ वे इसके पहले कर्नल औऱ कमांडिंग ऑफ़िसर भी थे। यह बटालियन, मेरा परिवार है और मैं इन वीर सैनिकों के लिए सदैव मंगलकामना करती हूं'।