Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी अमृतलाल मीणा को श्रद्धांजलि, परिवार से की मुलाकात

Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari: बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का बुधवार को निधन हो गया था। वो सलूंबर से विधायक थे। बुधवार रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर तमाम दिग्गज बीजेपी नेताओं ने शोक प्रकट किया।

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शानिवार सलूंबर पहुंचकर भाजपा के दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस दौरान वो अमृतलाल मीणा की पत्नी बसंती देवी से मिलीं और उन्हें ढांढस बंधाया।

हार्ट अटैक से हुई थी मौत

बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का बुधवार को निधन हो गया था। वो सलूंबर से विधायक थे। बुधवार रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर तमाम दिग्गज बीजेपी नेताओं ने शोक प्रकट किया।

कैसा रहा राजनैतिक सफर?

राजस्थान के सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में साल 1959 में अमृतलाल मीणा का जन्म हुआ। लगभग 20 साल से वो राजनीति में सक्रिय थे। पहली बार साल 2004 में अमृतलाल मीणा ने पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। उसके बाद साल 2007-10 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य, साल 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने थे। फिर वो साल 2013 में पहली बार विधायक बनें।

ये नेता भी रहे मौजूद

उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, नाथद्वारा विधायक, विश्वराज सिंह मेवाड़, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक खेरवाड़ा नानालाल आहरी, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, राजसमंद जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।