Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में तबाही का मंजर, चारों ओर पानी ही पानी, सारे स्कूल हुए बंद!

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को चेतावनी दी है। वहीं तेज बारिश के चलते राजस्थान के सारे स्कूल कक्षा 12 तक बंद कर दिए गए हैं।

राजस्थान में तबाही का मंजर, चारों ओर पानी ही पानी, सारे स्कूल हुए बंद!

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में तेज बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आगामी 16 अगस्त तक बारिश अपनी रौद्र रूप दिखा सकती है। बता दें कि राज्य में भारी बारिश ने सभी रास्तों में जलभराव की समस्या हो गई है। लोगों के आवागमन में दिक्कतें आ रहीं है। बारिश के ऐसे मंजर को देखते हुए सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

24 घंटे का मौसम का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले 36 घंटे में पूर्वी राजस्थान में बारिश तबाही मचा सकती है। अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले तीन घंटों के लिए कोटा, झालावाड़, टोंक, बूंदी, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के , जयपुर शहर, बारां, दौसा, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, जालौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।