Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जोधपुर में मनाया जा रहा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, वृक्षारोपण और श्रमदान के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जोधपुर में भी राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला के चलते पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में श्रमदान से लेकर वृक्षारोपण के साथ सुबह की शुरुआत हुई,डीसीपी मुख्यालय शरद चौधरी की देखरेख में पुलिस लाइन परिसर से लेकर सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालयो और पुलिस थानों में सफाई अभियान चला कर श्रमदान किया गया।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजनों की आज से शुरुआत हुई है, जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में वृक्षारोपण और श्रमदान पुलिस लाइन परिसर से लेकर पुलिस अधिकारियों के कार्यालय और पुलिस थानों में किया जा रहा है। वहीं, सफाई अभियान के साथ-साथ पुलिस लाइन परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया है। कल आयोजित होने वाली परेड को लेकर भी पुलिस लाइन परिसर में अभ्यास किया गया।

सुबह की शुरुआत हुई श्रमदान से लेकर वृक्षारोपण के साथ

राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जोधपुर में भी राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला के चलते पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में श्रमदान से लेकर वृक्षारोपण के साथ सुबह की शुरुआत हुई,डीसीपी मुख्यालय शरद चौधरी की देखरेख में पुलिस लाइन परिसर से लेकर सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालयो और पुलिस थानों में सफाई अभियान चला कर श्रमदान किया गया।

पुलिस लाइन को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लिया संकल्प

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के तहत जोधपुर की रातानाडा स्थित पुलिस लाइन परिसर में पहुंचकर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने वृक्षारोपण करने के साथ श्रमदान करते हुए तीन दिवसीय आयोजन का आगाज किया। डीसीपी मुख्यालय शरद चौधरी,एडीसीपी नरपत सिंह और पुलिस लाइन के अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने पूरे पुलिस लाइन परिसर का जायजा लिया और यहां की व्यवस्थाएं देखकर संतोष व्यक्त करने के साथ पुलिस लाइन को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने एक साथ श्रमदान करने के अलावा कल आयोजित होने वाली परेड की भी तैयारी में हिस्सा लिया। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण और श्रमदान के साथ-साथ सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यों के अलावा पुलिस थानों में भी यह अभियान चलाया गया है और सामाजिक सरोकार निभाते हुए नशा मुक्ति अभियान की जागरूकता के अलावा रक्तदान संबंधित विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

बाइट- राजेंद्र सिंह ( पुलिज़ कमिश्नर, जोधपुर)

रिपोर्ट- सुधीर पाल