Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan politics: भजनलाल सरकार के खिलाफ नाखुश भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा, कहा- 'लगता है अधिकारी चला रहे शासन'

Rajasthan politics: राजस्थान में बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा. कहा- लगता है राज्य में अधिकारी चला रहे शासन.

Rajasthan politics: भजनलाल सरकार के खिलाफ नाखुश भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा, कहा- 'लगता है अधिकारी चला रहे शासन'

राजस्थान की बीजेपी सरकार में लगता है सब कुछ सही नहीं चल रहा है. भजनलाल की सरकार में लगातार पार्टी के ही नेता हमला करते दिखाई पड़ते है. करोड़ी लाल मीणा के पत्र के बाद अब ब्यावर सीट से विधायक शंकर सिंह रावत ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा,  "राजस्थान में कुछ जगहों पर अफसरशाही हावी है और बीजेपी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे पा रही है. पूर्ववर्ती कांग्रेस राज के समय से बैठे अफसरों ने बपौती जमा रखी है. ऐसा लग रहा है जैसे शासन हमारी सरकार नहीं, अधिकारी चला रहे हों." 

विधायक के इस बयान के बाद से राजस्थान की सियासत में भूचाल आ गया है. इससे पहले पिछले हफ़्ते भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने भी ऐसी ही चिंता जताई थी.

सीएम के सामने करेंगे शिकायत- रावत 

बीजेपी विधायक रावत ने बताया कि, "कई जगह कांग्रेस राज के समय से लगे हुए अफसर परिवादियों की जायज फरियाद भी नहीं सुन रहे हैं. लेकिन अब यह और नहीं चलेगा. यह पूरा मामला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में लाया जाएगा, ताकि इन अफसरों पर सख्त कार्रवाई हो सके. राजस्थान में हम अब अफसरशाही हावी नहीं होने देंगे.

"जनता ने हमें फिर से जिताकर ब्यावर से विधानसभा भेजा है. जनता के समर्थन और उनकी समस्या को सम्मान देना चाहिए. जन प्रतिनिधियों की सरकार में सुनकर तुरंत उस पर निर्णय होना चाहिए. जनता ही सर्वोपरि है."

पिछले सप्ताह राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता देवी सिंह भाटी ने भी अफसरशाही पर सवाल उठाते हुए कहा था कि 'जनप्रतिनिधि विधायक मुख्य सचिव के कमरे के आगे लाइन लगाए खड़े रहते हैं. अफसर जनप्रतिनिधियों की बिल्कुल नहीं सुनते हैं.'

अनोखे तरीके से प्रदर्शन करने के मशहूर है रावत

ब्यावर को जिला नया जिला बनाने के लिए शंकर सिंह रावत ने कांग्रेस सरकार के समय अनोखी वेशभूषा पहनकर विधानसभा पहुंचे थे. उस समय लह हाथों में बैनर और कपड़ों में नये जिले की मांग की पैम्फलेट लगाकर विधानसभा पहुंचे थे.

अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के लिए रावत लगातार इस तरह के प्रदर्शन करते रहते है. दो साल पहले उन्होंने मूल भूत सुविधा की मांग के लिए ब्यावर से विधानसभा तक पैदल मार्च भी किया था.