Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Politics: कांग्रेस और आरएलपी अलग-अलग लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव ? हनुमान बेनीवाल ने किया इशारा

Rajasthan politics: लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने जीत के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद 6 महीने के अंदर उपचुनाव होने है.

Rajasthan Politics: कांग्रेस और आरएलपी अलग-अलग लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव ? हनुमान बेनीवाल ने किया इशारा

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के पांच विधायक चुनाव जीत कर सांसद बन गए. जिसके बाद से सभी विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आने वाले अगले 6 महीने में राज्य में उपचुनाव होने है. लोकसभा चुनाव आरएलपी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा रहा था. नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी की ज्योति मिर्धा हराकर सांसद बने है.

 खींवसर सीट हुई खाली 

हनुमान बेनीवाल के इस्तीफा देन के बाद से खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई. अब यहां पर उप चुनाव होना है. देखने वाली बात ये होगी कि उप चुनाव में कांग्रेस और आरलपी गठबंधन में चुनाव लड़ती है या नहीं. इसको लेकर हनुमान बेनीवाल ने खुलकर अपनी बात रखी है. 

खीसवार सीट से लड़ेगी आरएलपी- हनुमान

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खींवसर विधानसभा सीट से RLP ही चुनाव लड़ेगी. क्योंकि, उप-चुनाव में खींवसर की जनता आरएलपी को ही चुना है. पिछली बार खींवसर विधानसभा के उप-चुनाव में अशोक गहलोत पूरी ताकत लगा दी थी. इसके बाद भी RLP की जीत हुई.


गठबंधन को लेकर कांग्रेस से करेंगे चर्चा  

उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन दिल्ली में है. स्टेट के चुनाव में क्या होगा, इसपर हम बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं तो यह चाहता हूं कि खींवसर ही नहीं अन्य सीटों  पर RLP का ही उम्मीदवार उतरे. हनुमान बेनीवाल के इस बयान से साफ है कि RLP राजस्थान के विधानसभा उप-चुनाव अकेले लड़ना चाहती है. हलांकि, कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. 

इन सीटों पर होना है उप चुनाव

  • खींवसर- हनुमान बेनीवाल 
  • चौरासी- राजकुमार रोत
  • झुंझुनूं- बृजेंद्र सिंह ओला
  • देवली उनियारा- हरिश्चंद मीणा
  • दौसा- मुरारी लाल मीणा