Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

NEET UG परीक्षा में राजस्थान के आदर्श बने टॉपर, बड़ी बहन और बड़े भाई को बताया अपना आदर्श

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट के इस साल का रिजल्ट भी आ चुका है। नीट यूजी 2024 में श्रीगंगानगर के आदर्श सिंह ने टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 720 में से 720 नंबर हासिल किया है। मोबाइल न चलाना आदर्श ने अपनी सफलता का राज बताया है।

NEET UG परीक्षा में राजस्थान के आदर्श बने टॉपर, बड़ी बहन और बड़े भाई को बताया अपना आदर्श

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट के इस साल का रिजल्ट भी आ चुका है। नीट यूजी 2024 में श्रीगंगानगर के आदर्श सिंह ने टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 720 में से 720 नंबर हासिल किया है। मोबाइल न चलाना आदर्श ने अपनी सफलता का राज बताया है।

नहीं है खुद का मोबाइल

मौजूदा समय में जब कम उम्र में ही बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन होते हैं, जब परीक्षा पास करने के लिए आदर्श ने मोबाइल को न कहा। वो बताते हैं कि उनके पास खुद का मोबाइल नहीं है, वो सोशल मीडिया नहीं चलाते हैं, ये ही उनकी सक्सेस का राज रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि जब काफी मन होता था तो घर में मां का फोन चला लेते थे।

घर मे भाई-बहन को बना लिया अपना मोटिवेशन

आदर्श के घर में उनकी बड़ी बहन आर्मी में डॉक्टर है और भाई IIT करके नौकरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सफलता के लिए बड़ी बहन कैप्टन डॉ. तेजस्वी और भाई घनश्याम से मोटिवेशन मिलता था। वही पढ़ाई के लिए गाइड भी करते थे।

12 घंटे से ज्यादा पढ़ाई

सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के साथ ही आदर्श रोजाना नियम के साथ 12 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने कोचिंग का भी सहारा लिया। परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी में एमसीक्यू पूछे गए थे। परीक्षा की तैयारी करने के लिए वो चार से पांच घंटे कोचिंग में बनी लाइब्रेरी में भी पढ़ाई करते थे। इसके बाद घर पर डेढ़ से दो घंटे सेल्फ स्टडी करते थे। इस तरह से वह रोजाना 12 घंटे तक पढ़ते थे।

23 लाख अभ्यर्थियों में निकले आगे

देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145 सीटें, बीडीएस के 323 कॉलेजों की 29088, आयुष पाठयक्रम की कुल 55851 सीटों और चयनित बीएससी नर्सिं कॉलेज पाठ्यक्रमों की सीटों सहित 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए परीक्षा हुई थी। कुल 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।