Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan SI Paper Leak : SOG ने कोर्ट में 2369 पन्नों की चार्टसीट की दायर, मास्टरमाइंड समेत 25 लोगों को बनाया दोषी

राजस्थान एसआई पेपर लीक मामले में SOG ने 2369 पन्नों की चार्टसीट गुरूवार को दायर की. पेपक लीक के मास्टरमाइंड समेत 25 लोगों को दोषी बनाया गया है. केस में अगली सुनवाई 4 मई  को होगी.

Rajasthan SI Paper Leak : SOG ने कोर्ट में 2369 पन्नों की चार्टसीट की दायर, मास्टरमाइंड समेत 25 लोगों को बनाया दोषी

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने  राजस्थान में साल 2021 में  सब इंस्पेकटर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है. एसोजी ने कोर्ट में 2369 पन्नों की चार्टशीट दायर कर सभी 25 आरोपियों का ब्योरा कोर्ट को सौंप दिया. 

IPC की 6 और धाराएं बढ़ाई गई

मामले में 25 दोषियों में से 17 एसआई है. जिनमें से 15 राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे. मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई समेत 8 लोगों पर भी चार्ज शीट दायर की गई है. एसोजी द्वारा पहले आरोपियों के ऊपर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 में मामला दर्ज किया था. चार्टशीट में आरोपियों के ऊपर आईपीसी की 408, 409, 477, 477A, 201 और 120B बढ़ाई गई है.इन आरोपियों के न्यायिक हिरासत की 60 दिनों की अवधि 4 मई को पूरी हो रही थी. इसलिए एसओजी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. अब इस मामले में 4 मई को सुनवाई होगी. 



ये है 25 आरोपी 

SOG की चार्जशीट में राजेश खंडेलवाल, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विवेक भांभू, मनोहर लाल गोदारा, प्रेम सुखी, एकता, गोपी राम, श्रवण कुमार, भगवती विश्नोई, रोहिताश्व कुमार, राजेश्वरी, नारंगी कुमारी, चंचल कुमारी, करणपाल गोदारा, शिवरतन मोट, राजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव उर्फ राजू, हर्षवर्धन मीणा, जगदीश सियाग, इंदुबाला, जगदीश विश्नोई, अनिल कुमार मीणा, अशोक सिंह और भूपेंद्र सारण का नाम शामिल है.