Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मोदी सरकार के बजट से गायब हुआ राजस्थान का नाम! सचिन पायलट ने जताई नाराजगी

Sachin Pilot on Budget 2024: मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इसको लेकर देश में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बजट को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा।

मोदी सरकार के बजट से गायब हुआ राजस्थान का नाम! सचिन पायलट ने जताई नाराजगी

Sachin Pilot on Budget 2024: लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।सरकार के इस बजट को जहां सत्ता पक्ष के लोग शानदार और दूरगामी बता रहे हैं तो वहीं बजट पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। विपक्ष का कहना है कि बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया ये बजट सरकार की विफलताओं से भरा हुआ हैं। बता दें कि मोदी सरकार के बजट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया और किसानों को बजट से दूर करने पर मोदी सरकार को जमकर घेरा।

‘सरकार के बजट से गायब हुए किसान’

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कल जो बजट पेश हुआ उसमें किसान नाम गायब था किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी जगजाहिर हो चुकी है। सरकार बनने के बावजूद भी सिर्फ कुछ झूठे वादे करके अपने साथियों को खुश करने का काम किया गया है। किसानों की मदद का अभाव पूरा झलकता है। मुझे खुशी है कि हमारी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में MSP पर कानून बनाने की बात की थी। राहुल गांधी के नेतृत्व में सदन के अंदर किसानों की मांग को हम उठाएंगे।"

राजस्थान की जनता के साथ छलावा

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में अनेक प्रदेशों की योजनाओं का उल्लेख किया। लेकिन राजस्थान की ERCP और यमुना लिंक योजनाओं के लिए कोई घोषणा नहीं की। जो प्रदेश की जनता के साथ छलावा है। जबकि केंद्र की मंत्री ने अपनी मौजूदगी में मध्य प्रदेश और हरियाणा के साथ MOU करवाए थे।