Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव ने लोकसभा में ली शपथ, लगाए ये नारे, देखें वीडियो

Sanjana Jatav: राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव पहली बार भरतपुर से जीत के साथ आज संसद में शपथ ली। खास बात ये रही कि शपथ ग्रहण के दौरान संजना जाटव ने 'जय जवान, जय किसान, जय संविधान' का नारा दिया।

राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव ने लोकसभा में ली शपथ, लगाए ये नारे, देखें वीडियो
MP Sanjana Jatav

संजना जाटव: राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव पहली बार भरतपुर से जीत के साथ आज संसद में शपथ ली। खास बात ये रही कि शपथ ग्रहण के दौरान संजना जाटव ने'जय जवान, जय किसान, जय संविधान' का नारा दिया।

संजना जाटव ने क्या कहा?

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने कहा, 'मैं संजना जाटव, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं। ईश्वर की शपथ लेती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता एवं अखण्डता को अक्षुण्य रखूंगी। मैं जिस पद को ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्क निर्वहन करूंगी। जय जवान- जय किसान- जय संविधान- वंदे मातरम्।'

कौन हैं संजना जाटव?

संजना जाटव ने 26 साल की उम्र में भरतपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की। संजना जाटव को प्रियंका गांधी का भी करीबी माना जाता है। हाल ही में, प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान में संजना जाटव भी शामिल हुई थीं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी के रूप में भी काम किया हुआ है। बता दें, संजना जाटव ने लोकसभा चुनाव 2024 में भरतपुर सीट से बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। कांग्रेस की संजना जाटव को कुल 579890 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 527907 मत मिले थे।