Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजेश पायलट की पुण्यतिथि: कांग्रेस नेता समेत आठ सांसद कार्यक्रम में पहुंचे, सचिन कहा-कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव जीते

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना और पुष्पाजंलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. ये कार्यक्रम  दौसा जिले के जीरोता गांव में बने स्मारक पर रखा गया. 

राजेश पायलट की पुण्यतिथि: कांग्रेस नेता समेत आठ सांसद कार्यक्रम में पहुंचे, सचिन कहा-कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव जीते

कार्यक्रम में सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौके पर मौजूद रहे. जिसमें खास बात ये रही कि कांग्रेस के जीते 11 सांसदों में से 8 सांसदों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके साथ ही गहलोत खमे के कई नेता पायलट के साथ दिखाई दिए. 

सर्वधर्म प्रार्थना और पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद पायलट ने बातचीत में कहा-लोकसभा चुनाव कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीते हैं. वहीं पायलट के साथ सांसद और एमएलए के पहुंचने के बाद कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

हरीश चौधरी भी दिखे पायलट के साथ

सचिन पायलट के साथ हरीश चौधरी के दिखने के बाद राजस्थान की राजनीति में नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे है. दरअसल कांग्रेस सरकार के समय से ही हरीश चौधरी और अशोक गहलोत के बीच खीचतान बनी हुई थी. हरीश चौधरी ने कई बार अशोक गहलोत के खिलाफ बयान दिया था. अब भी कई मुद्दों पर मतभेद हैं. हरीश चौधरी और सचिन पायलट के बीच काफी समय से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. इन दोनों नेताओं के गठजोड़ से नए समीकरण बना रहे हैं. 

ये कार्यकार्ताओं की जीत है- सचिन पायलट

कार्यक्रम के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी लोग चुनाव जीते हैं, वह पार्टी के सिंबल पर जीतकर आए हैं. पार्टी ने उन्हें मौका दिया था. चुनाव में जीत का श्रेय नेताओं के साथ विशेष तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है. कार्यकर्ता यदि बूथ पर मेहनत नहीं करते तो हमें सफलता नहीं मिलती. सबके सहयोग और सामूहिक नेतृत्व की मेहनत से ही जीते हैं. जहां हम चुनाव हारे हैं वहां अगली बार ज्यादा मेहनत करेंगे. 

कार्यक्रम में ये नेता रहे मौजूद

किसान नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 11 जून, 2024 को भण्डाना, दौसा में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में निम्नलिखित प्रबुद्धजन उपस्थित रहें:-

सांसद:

  1. श्री बृजेन्द्र ओला
  2. श्री मुरारीलाल मीणा
  3. श्री हरीश मीणा
  4. श्री भजनलाल जाटव
  5. श्रीमती संजना जाटव
  6. श्री राहुल कस्वा
  7. श्री कुलदीप इन्दौरा
  8. श्री उम्मेदाराम बेनीवाल

विधायक:

  1. श्री हरीश चौधरी
  2. श्री वीरेन्द्र सिंह
  3. श्री सुरेश मोदी 
  4. श्री नरेन्द्र बुढानिया
  5. श्री मुकेश भाकर
  6. श्री रामनिवास गावडिया
  7. श्री अमीन कागजी
  8. श्री रोहित बोहरा
  9. श्रीमती रमिला खड़िया
  10. श्रीमती रीटा चौधरी
  11. श्री जुबेर खान
  12. श्री रतन देवासी
  13. श्री गणेश घोघरा
  14. श्री अनिल शर्मा
  15. श्री विद्याधर चौधरी
  16. श्रीमती अनिता जाटव
  17. श्री मनीष यादव
  18. श्री ललित यादव
  19. श्री विकास चौधरी
  20. श्री एम.एल. मीणा
  21. श्री सुरेश गुर्जर
  22. श्री संजय जाटव
  23. श्री रूपिन्द्रसिंह कुन्नर
  24. श्री अभिमन्यु पूनिया
  25. श्री भैरोसिंह परिहार (मध्यप्रदेश)

पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक

  1. श्री हेमाराम चौधरी
  2. श्री परसराम मोरदिया
  3. श्री बृजकिशोर शर्मा
  4. श्री प्रताप सिंह खाचरियावास
  5. श्रीमती ममता भूपेश
  6. श्रीमती जाहिदा खान
  7. श्रीमती नसीम अख्तर
  8. श्रीमती कृष्णा पूनिया, पूर्व अध्यक्ष, राज्य क्रीड़ा परिषद्
  9. श्री जोगेन्द्र अवाना, पूर्व अध्यक्ष, देवनारायण बोर्ड
  10. श्री धीरज गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान बीज निगम
  11. श्री महेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड
  12. श्री संदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष, एन.सी.आर. आधारभूत विकास बोर्ड
  13. श्री वाजिब अली, पूर्व अध्यक्ष, खाद्य आयोग
  14. श्री लाखन मीणा, पूर्व अध्यक्ष, डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल
  15. श्री गफूर अहमद, पूर्व चेयरमेन, श्रम सलाहकार समिति
  16. श्री मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व महानिदेशक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन
  17. श्रीमती गंगा देवी
  18. श्री जी.आर. खटाणा
  19. श्री पी.आर. मीणा
  20. श्री प्रशांत बैरवा
  21. श्री वेदप्रकाश सोलंकी
  22. श्री कैलाश मीणा
  23. श्री राकेश पारीक
  24. श्री ओमप्रकाश हुड़ला
  25. श्री अमरसिंह जाटव
  26. श्री प्रकाश बैरवा
  27. श्री कमल बैरवा
  28. श्री महेन्द्र मीणा
  29. श्री रामचन्द्र रावत
  30. श्री रामस्वरूप कसाना
  31. श्री इन्द्राज गुर्जर
  32. श्री दिलीप चौधरी
  33. श्री प्रकाश चौधरी
  34. श्री दाताराम गुर्जर
  35. श्री राजेन्द्र गंडूरा
  36. श्री अशोक तंवर

सांसद प्रत्याशी:

  1. श्री करणसिंह उचियारड़ा
  2. श्री अनिल चौपड़ा
  3. श्री दामोदर गुर्जर

अन्य प्रमुखजन:

  1. श्री रफीक मण्डेलिया
  2. श्री विजय जांगिड़, सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
  3. श्रीमती राखी गौतम, अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस
  4. श्री विनोद जाखड़, अध्यक्ष, प्रदेश एन.एस.यू.आई.
  5. श्री लोकेश कांति मीणा, थानागाजी
  6. श्री राकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष, एन.एस.यू.आई.
  7. श्री हीरालाल सैनी, जिला प्रमुख, दौसा
  8. श्री रक्षीलाल बैरवा, जिला प्रमुख करौली
  9. श्री मोहन डागर, उप जिला प्रमुख, जयपुर
  10. श्री कमल मीणा, पूर्व सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
  11. श्री अवधेश बैरवा, पूर्व उपाध्यक्ष, एस.सी. आयोग
  12. श्री रामविलास चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख टोंक
  13. श्री अजीत महुवा, पूर्व जिला प्रमुख
  14. श्री शंकरलाल मीणा, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग
  15. श्री निर्मल चौधरी, छात्र संघ अध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय
  16. श्री शिवप्रकाश गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी, वि.स. चुनाव
  17. श्री महेन्द्रसिंह रलावता, कांग्रेस प्रत्याशी, वि.स. चुनाव
  18. श्री हरिप्रसाद बैरवा, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी टोंक
  19. श्री रामजीलाल ओड़, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी दौसा
  20. श्री इन्द्राज खीचड़, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, चूरू