Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पानी की तलाश में जंगलों से निकली रणथंभौर की लाडली

भीषण गर्मी के दौर में इंसानों के साथ ही पशु- पक्षी भी परेशान हैं. अब पानी की तलाश में रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर बाघ बाघिन बाहर आने लगे हैं.

पानी की तलाश में जंगलों से निकली रणथंभौर की लाडली

भीषण गर्मी के दौर में इंसानों के साथ ही पशु- पक्षी भी परेशान हैं. अब पानी की तलाश में रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर बाघ बाघिन बाहर आने लगे हैं. ऐसा ही वाक्या रणथंभौर में देखने को मिला. जब रणथंभौर की लाडली बाघिन टी-8 रणथंभौर के जंगल से निकलकर नेशनल हाईवे-552 टोंक चिरगांव पर आ पहुंची.

बाघिन टी 8 पानी की तलाश में हाईवे स्थित कुशालीदर्रा पहुंच गई. बाघिन को देखकर मौके पर राहगीरों और वाहन चालकों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने बाघिन के फोटो वीडियो बनाए. वहीं कुछ लोगों ने बाघिन के साथ सेल्फी भी ली.

 दरसल सोमवार शाम करीब 6.30 बजे बाघिन पहाड़ी के रास्ते कुशालीदर्रा आ पहुंची. जहाँ बाघिन ने नाले में पानी पिया. जिसके बाद बाघिन करीब 30 मिनट तक पानी में ही बैठी रही. इस दौरान यहां हाइवे से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर वन विभाग के फलौदी रेंजर विष्णु गुप्ता मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने लोगों को मौके से हटवाया. जिसके बाद बाघिन की ट्रैकिंग शुरु की गई. करीब आधा घंटे बाद बाघिन ने वापस जंगल का रूख किया. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. 

बाघिन लाडली टी 8 रणथम्भौर की उम्रदराज बाघिन है. जिसकी उम्र करीब साढे सतरह साल है. बाघिन अब तक चार बार मां बन चुकी है. बाघिन ने प्रथम प्रसव में टी-61, टी-62 को जन्म दिया था. दूसरे प्रसव में टी-85, टी-86, तीसरे प्रसव में टी-108, टी-109 और चौथी प्रसव में टी-127, टी-128 व टी-129 को जन्म दिया था.


रिपोर्ट- बजरंग सिंह