Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की 10वीं की परीक्षा में रवि कुमार नगरवाल 98% प्राप्त कर बने ब्लॉक के टॉपर, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

अरावली पर्वत माला व स्टेट हाईवे 78 पर स्थित मां सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढा कटला के छात्र रवि कुमार नगरवाल ने कक्षा 10 में 98% अंक प्राप्त कर ब्लॉक स्तर का प्रथम रहा। जिससे आसपास के गांवों व परिवार में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

राजस्थान की 10वीं की परीक्षा में रवि कुमार नगरवाल  98% प्राप्त कर बने ब्लॉक के टॉपर, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
राजस्थान की 10वीं की परीक्षा में रवि कुमार नगरवाल 98% प्राप्त कर बने ब्लॉक के टॉपर, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

बांदीकुई। भीषण गर्मी का कहर तापमान 50 डिग्री के आसपास और जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पेड़ पौधे भी सूख रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हाल बेहाल है। इसी बीच कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम ने कुछ क्षण के लिए इस गर्म मौसम के मिजाज में ठंड का एहसास भी कराया है।

98% नंबर लाकर रवि कुमार नगरवाल बने टॉपर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी हुआ है। इसी दौरान अरावली पर्वत माला व स्टेट हाईवे 78 पर स्थित मां सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढा कटला के छात्र रवि कुमार नगरवाल ने कक्षा 10 में 98% अंक प्राप्त कर ब्लॉक स्तर का प्रथम रहा। जिससे आसपास के गांवों व परिवार में उत्साह का माहौल बना हुआ है और छोटे बच्चों के लिए प्रेरणा मिली है। हर कोई बच्चे की पारिवारिक स्थितियों को देखते हुए स्वागत सत्कार के लिए घर पर व स्कूल में पहुंच रहे हैं।

 माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

रवि कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता प्रेमचंद और माता निर्मला के साथ स्कूल परिवार को दिया। पिता प्रेमचंद गांव में रोजगार नहीं मिलने के कारण जयपुर मजदूरी करते रहे और बच्चे को पैसों की कमी नहीं आने दी माता गृहणी का कार्य करती हैं। मार्गदर्शन के रूप में स्कूल अध्यापकों सहित व्यवस्थापक मोहनलाल जांगिड़ का भी छात्र ने धन्यवाद अर्पित किया है इस सफलता के पीछे विद्यालय निदेशक कृष्ण कुमार जांगिड़ का भी पूर्ण सहयोग और सफल मार्गदर्शन हुआ है इस सफलता के लिए छात्र ने रोजाना नियमित पढ़ाई की सोशल मीडिया से दूरी बनाई मोबाइल पढ़ाई के लिए ही प्रयोग में किया। रवि कुमार का सपना है यूपीएससी क्लियर करना,पर गरीबी भी सामने समस्या है, पर बच्चों को विश्वास है की माता-पिता पढ़ाई के बीच गरीबों को नहीं आने देंगे।

विद्यालय ने 90% से ऊपर दिए 6 टॉपर

विद्यालय प्राचार्य शिवचरण योगी ने बताया कि अबकी बार 6 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 में 90% से ऊपर नंबर हासिल किए हैं। यह स्कूल ग्रामीण परिवेश में स्थित है यहां पर ज्यादातर बच्चे किसानों मजदूरों के पढ़ने के लिए आते हैं। यह विद्यालय हर वर्ष ब्लॉक का लगभग टॉपर बना रहता है। इसका मुख्य कारण समय पर बच्चों को अध्ययन कराना व नियमित बच्चों के टेस्टों सहित अभिभावकों से संपर्क में रहना है।

रिपोर्ट-सीताराम योगी