Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को मिली नागरिकता, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया पीएम का आभार

​जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने पर बधाई दी है।

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को मिली नागरिकता, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया पीएम का आभार

​जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी और गृहमंत्री का जताया आभार

​शर्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आजादी के समय किए गए वादे को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अटल इच्छा शक्ति के साथ साकार करके दिखाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। दशकों के इंतजार के बाद यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है।  

14 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता

​उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद केन्द्र सरकार ने पहली बार 14 शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान की है। केन्द्रीय गृह सचिव ने नई दिल्ली में बुधवार को इन शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंप दिए हैं