Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

NEW GOVERNMENT FOMATION: इंडिया गठबंधन की दोनों मीटिंग में आरएलपी को नहीं मिला न्योता, दो दिन बाद पायलट ने दी बधाई

NEW GOVERNMENT FOMATION: चुनाव नतीजों के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों पक्षों के बीच सरकार बनाने के लिए लगातार मीटिग का दौर जारी है. इंडिया गठबंधन की किसी भी बैठक में राजस्थान के आरएली पार्टी नजर नहीं आई है. 

NEW GOVERNMENT FOMATION: इंडिया गठबंधन की दोनों मीटिंग में आरएलपी को नहीं मिला न्योता, दो दिन बाद पायलट ने दी बधाई

राजस्थान में कांग्रेस ने 10 साल के बाद अपने सूखे को खत्म करते हुए. राज्य की 25 सीटों में से 11 सीटों पर कब्जा कर लिया है. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. जिस वजह सरकार बनाने को लेकर संशय बरकरार है. सरकार बनाने को लेकर इंडिया गठबंधन में लगातार बैठकों दौर जारी है. लेकिन इन बैठकों में राजस्थान में इंडिया गठबंधन का सहयोगी दल आरएली नजर नहीं आ रही है.इंडी गठबंधन के सहयोगी दल आरएलपी को अभी न्योते का इंतज़ार है. गठबंधन की अब तक हुई दोनों ही बैठकों में हनुमान बेनीवाल नहीं दिखे है.

दो दिन बाद सचिन पायलट ने दी बधाई

इंडिया गठबंधन की  एक व पाँच जून की बैठकों में हनुमान बेनीवाल को आमंत्रित नहीं किया. हालां कि जीक बाद कांग्रेस के नेता मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश ने बधाई दी थी. गुरूवार को दो दिन बाद सचिन पायलट ने भी जीत की बधाई दी. लेकिन चुनाव के दौरान राष्ट्रीय नेतृत्व के किसी नेता ने बेनीवाल को फोन नहीं किया. बैठकों से बाहर रखने पर हनुमान बेनीवाल आहत दिखते हैं.

हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया 

 हनुमान बेनीवाल ने बैठकों में अनुपस्थित रहने की बात पर बोलते हुए कहा “हनुमान का छोटा दल है इसलिए भूल गये, बाद में बुला लें शायद. मैं भाजपा या एनडीए के साथ नहीं, ना ही संपर्क में हूँ. लेकिन इण्डी गठबंधन ने बुलाया भी नहीं हैं”

रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी