Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जब लंदन में ‘सचिन मेट सारा’… अलग धर्म, अलग प्रदेश फिर भी प्यार को मिला मुकाम

जब भी कांग्रेस के बड़े नेताओं की बात आती है तो उसमें सचिन पायलट का नाम जरूर आता है. सचिन का राजनीतिक जीवन जितना दिलचस्प है उतने ही रोचक उनके पर्सनल लाइफ के किस्से हैं. सचिन के इश्क की कहानी अपने आप में ही सबसे जुदा है. 

जब लंदन में ‘सचिन मेट सारा’… अलग धर्म, अलग प्रदेश फिर भी प्यार को मिला मुकाम

राजस्थान का छोरा और कश्मीर की वादियों ने निकली एक बेहद खूबसूरत सी, चुलबुली सी लड़की, सुनने में तो ये किसी फिल्म की रोमांटिक स्टोरी लगता है. लेकिन ये कहानी है मशहूर पॉलीटीशियन सचिन पायलट और सारा की. इन दोनों का मिलना और प्यार हो जाना ये कोई मामूली लव स्टोरी नहीं लगती लेकिन ये सब हकीकत है. जब भी कांग्रेस के बड़े नेताओं की बात आती है तो उसमें सचिन पायलट का नाम जरूर आता है. सचिन का राजनीतिक जीवन जितना दिलचस्प है उतने ही रोचक उनके पर्सनल लाइफ के किस्से हैं. सचिन के इश्क की कहानी अपने आप में ही सबसे जुदा है. 

लंदन में हुआ इश्क

सचिन कांग्रेस के नेता रहे राजेश पायलट के बेटे हैं. उनका जन्म सहारनपुर में हुआ, लेकिन वो रहे हमेशा राजस्थान में. सचिन पायलट ने लंदन की पेन्निसल्वानिया के वार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA क पढाई की है. यहां उनकी मुलाकात हुई सारा से. सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. पढ़ाई पूरी होने के बाद सचिन भारत लौट आए. लेकिन दोनों की दोस्ती बनी रही

धर्म भी नहीं रोक पाया रास्ते

समय बीतता गया और सारा भारत वापस आ गईं. सारा ने अपने पिता फारुख को सचिन के साथ रिलेशनशिप की बात बताई. लेकिन दोनों के धर्म अलग थे. इसलिए फारूख को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. सचिन और सारा के रिश्ते का प्रभाव फारुख की राजनीति पर भी पड़ा. फारूक की पार्टी के लोग उनके खिलाफ हो गए.

मुश्किल था लेकिन हो गई शादी 

काफी मुश्किलों के बाद सचिन ने अपने परिवार को शादी के लिए मना लिया और जनवरी 2004 में दोनों की शादी हुई. शादी में कुछ ही लोग शामिल हुए. शादी काफी साधारण तरीके से ही हुई. लेकिन बाद में सचिन की राजनीति में कामयाबियों को देखते हुए सारा के परिवार ने उनको अपना लिया.