Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूं ही नहीं सचिन पायलट का है अलग अंदाज, पिता से मिले हैं बगावती तेवर

सचिन ये वो नाम है जो अपने सियासी ओहदे के साथ- साथ अपने तेज़ और बगावती तेवर के लिए अपनी अलग पहचान रखते हैं. यही नहीं सचिन के यही तेवर राजस्थान के चुनावों को दिलचस्प भी बनाते हैं. लेकिन कुछ राजनैतिक विशेषज्ञों का ये मानना है कि सचिन को ये तेवर उनके पिता राजेश पायलट से विरासत में मिले थे.

यूं ही नहीं सचिन पायलट का है अलग अंदाज, पिता से मिले हैं बगावती तेवर

कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट. सचिन ये वो नाम है जो अपने सियासी ओहदे के साथ- साथ अपने तेज़ और बगावती तेवर के लिए अपनी अलग पहचान रखते हैं. यही नहीं सचिन के यही तेवर राजस्थान के चुनावों को दिलचस्प भी बनाते हैं. लेकिन कुछ राजनैतिक विशेषज्ञों का ये मानना है कि सचिन को ये तेवर उनके पिता राजेश पायलट से विरासत में मिले थे.


बागी तेवर राजेश पायलट की दिलाते हैं याद


 राजस्थान की राजनीति में पिछले दिनों घटे सियासी घटनाक्रम सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की भी याद दिलाते हैं. सचिन के पिता राजेश पायलट के करियर की शुरूआत भारतीय वायुसेना के पायलट के रूप में हुई थी. वायुसेना में नौकरी के करीब 13 साल बाद उन्होंने सेना की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राजेश पायलट की एंट्री गांधी परिवार के जरिए राजनीति में हुई. साल 1980 में राजस्थान की भरपुर लोकसभा सीट से उन्होंने चुनाव जीता. लेकिन कुछ समय बाद राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी की स्थिति में गहरी अस्थिरता बन गई. कई मौकों पर राजेश पायलट भी अपने तीखे तेवर दिखाते रहे. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण साल 1997 में देखने को मिलता है. साल 1997 में राजेश पायलट ने सीताराम केसरी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था. अध्यक्ष पद चुनाव होना एक अलग ही घटना थी. पायलट सफल तो नहीं हुए . साथ ही सीताराम केसरी ने अपने प्रतिद्वंदी शरद पवार और राजेश पायलट को हराया भी. साल 2000 में जितेंद्र प्रसाद ने अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इस चुनाव में जितेंद्र का साथ दिया राजेश पायलट ने. लेकिन इसी बीच 11 जून 2000 को सड़क दुर्घटना में राजेश पायलट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. राजेश पायलट जब तक जीवित थे तब तक कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को चुनौती देते रहे. इन बातों का जिक्र उनकी बायोग्राफी ‘राजेश पायलट- अ बायोग्राफी’ में भी है. 


बिधूड़ी से केसै मिला पायलट नाम ?
सचिन पायलट का जन्म यूपी के सहारनपुर में हुआ . गुर्जर समाज से आने वाले सचिन का पैतृक गांव है ग्रेटर नोएडा कै वैदपुरा. इनके पिता राजेश पायलट का पूरा नाम था राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी जोकि वायुसेना में पायलट थे. राजेश पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के करीबियों में से एक थे. इसीलिए इंदिरा ने उन्हें पायलट सरनेम दिया. जिसे पिता की तरह सचिन भी लगाने लगे.