बीजेपी प्रदेश प्रभारी पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, अब क्या करेगी... पढ़े पूरी रिपोर्ट
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान सुर्खियों में है.
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान सुर्खियों में है. उन्होंने अपने बयान से कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर निशाना साधा था. अब उनके इस बयान पर सचिन पायलट ने जमकर पलटवार किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बीजेपी प्रभारी के बयान पर जमकर पलटवार करते हुए सचिन पायलट ने यहां तक कह दिया कि जहां तक राजनीति की बात है तो विधानसभा उपचुनाव आने वाले हैं. अगर दो पार्टियां होंगी तो उपचुनाव में सबको पता चल जाएगा कि बहुमत किसे मिलेगा.
सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में विरोध की एक सीमा होती है. विचारों में मतभेद हो सकता है लेकिन भाषा की मर्यादा जरूरी है. हम कांग्रेस पार्टी से हैं जिसका 130 साल का इतिहास है। हम सत्ता पक्ष और विपक्ष सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। हमने वैचारिक रूप से बड़े से बड़े नेताओं का भी विरोध किया है, लेकिन भाषा की गरिमा और मर्यादा को हमेशा बनाए रखा है।
बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि ''जब तक अशोक गहलोत थे, तब तक सचिन पायलट भी थे, लेकिन उनके जाने के बाद सचिन पायलट भी चले गए.'' अब टोंक की कहानियां और लोग बदल गए हैं. पायलट को खेत में दफनाया जा रहा है. प्रदेश का गुर्जर समुदाय अब कांग्रेस या पायलट के साथ नहीं, बल्कि बीजेपी के साथ है.