Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

आबाद हुआ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का, टाइग्रेस ने जन्मे 6 नए शावक

लगता है कि अब टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का आबाद हो गया है. 2 दिन में जंगल में टाइग्रेस के 6 नए शावक आ गए.

आबाद हुआ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का, टाइग्रेस ने जन्मे 6 नए शावक

लगता है कि अब टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का आबाद हो गया है. 2 दिन में जंगल में टाइग्रेस के 6 नए शावक आ गए. टाइग्रेस ST-22 ने 4 शावक जन्में हैं. एक दिन पहले टाइग्रेस ST-27 दो शावकों के साथ दिखी थी.

2 दिन में 6 नए टाइगर

इस तरह सरिस्का में 2 दिन में 6 नए टाइगर बढ़ गए हैं. अब सरिस्का में कुल टाइगर की संख्या 40 हो गई है. साल 2004 में सरिस्का टाइगरविहीन हो गया था. उसके बाद 2008 में रणथंभौर से अलवर के सरिस्का में टाइगर विस्थापित करने की शुरूआत हुई थी. इस तरह 16 साल में सरिस्का में एक टाइगर से बढ़कर संख्या 40 हो गई है. अब नए शावक आने का क्रम तेजी से आगे बढ़ा है.

सरिस्का में टाइगर की संख्या 40 हुई
अब सरिस्का में टाइगर की संख्या 40 हो गई है. जिनमें 11 मेल, 14 फीमेल और 15 शावक हैं. मतलब अब शावकों की संख्या सबसे अधिक हो गई है.

दूसरी बार चार शावक
सरिस्का के इतिहास में दूसरी बार सबसे अधिक शावक देने वाली टाइग्रेस एसटी 22 बन गई हैं. इससे पहले टाइग्रेस एसटी 12 ने एक बार में चार शावक जन्में थे. तीन शावक भी सरिस्का में टाइग्रेस ने दिए हैं. एसटी 27 दो शावकों के साथ नजर आई थी.