Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: लगभग 8 फिट लम्बे इंडियन रैट स्नेक ने लोगों के उड़ाए होश... मरहम पट्टी, चार टांके लगाकर किया उपचार

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना एवं स्टाफ ने लगभग 8 फिट लम्बे इंडियन रैट स्नेक के मरहम पट्टी एवं चार टांके लगाकर उपचार किया।

Sawai Madhopur News: लगभग 8 फिट लम्बे इंडियन रैट स्नेक ने लोगों के उड़ाए होश... मरहम पट्टी, चार टांके लगाकर 
किया उपचार

सवाई माधोपुर के जमूल खेड़ा गांव में आज एक इंडियन रैट स्नेक (सांप ) घायल अवस्था में मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति  के अध्यक्ष रूप सिंह मीना के साथ रामावतार सैनी और दिलखुश सैनी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा चोट से घायल सर्प को रेस्क्यू कर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वन्य जीव चिकित्सालय लाया गया।

यह भी पढ़िए- Churu News: राजस्थान में एक बार फिर इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला, मासूम के साथ अर्धनग्न अवस्था में रोती रही महिला..

जहां वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना एवं स्टाफ ने लगभग 8 फिट लम्बे इंडियन रैट स्नेक के मरहम पट्टी एवं चार टांके लगाकर उपचार किया। उपचार के बाद सर्प को ऑब्जर्वेशन में रख गया और हालत ठीक होने पर मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर के संयोजक रुपसिंह मीणा एवं सदस्यों ने सर्प को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया। इस प्रकार रेस्क्यू एवं वन्यजीव चिकित्सक के प्रयासों से सर्प की जान बचाकर नया जीवन दिया।

डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया

डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया की सर्प महत्वपूर्ण जूनोटिक बीमारियों का जैविक नियंत्रण कर पर्यावरण का संरक्षण करता है। सर्प पशुओं से इंसानों में फैलती जूनोटिक बीमारियों को नियंत्रित करने के साथ में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पेस्ट को नियंत्रित भी करता है। उन्होंने कहा कि सर्प वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत संरक्षण प्राप्त है, किसी व्यक्ति को घायल या चोट ग्रस्त सर्प दिखे तो वन विभाग को अवश्य सूचित करें।