Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: बाल-बाल बचा मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक, चट्टान ने बचाई जान, जानें कैसे

पुलिस ने युवक को चंबल नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस युवक को बाहर निकालने में असफल रही। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को दी।

Sawai Madhopur News: बाल-बाल बचा मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक, चट्टान ने बचाई जान, जानें कैसे

सवाई माधोपुर जिले में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर बहने वाली चंबल नदी के झरेल के बालाजी पुलिया से आज एक युवक चंबल नदी में बह गया। गनीमत रही कि युवक आगे जाकर चंबल नदी के बीच में एक चट्टान को पकड़ कर चट्टान पर चढ़ गया, जिससे उसकी जान बच गई। युवक करीब 20 मिनट तक चट्टान पर बैठा रहा। लोगों की सूचना पर बहरावंडा खुर्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, इस दौरान युवक चंबल के तेज बहाव के बीच पानी से घिरी चट्टान पर बैठा रहा।

इसे भी पढ़िये - Uttar Pradesh News: आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक, 25 से 26 अक्टूबर तक मथुरा में होगा मंथन

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को चंबल नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस युवक को बाहर निकालने में असफल रही। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक को सकुशल चंबल नदी से बाहर निकाल लिया।

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक चंबल में बहा

जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो घूमते-घूमते झरहेल के बालाजी घाट पर पहुंच गया और नदी में उतर गया और चंबल के तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि चंबल में बहते-बहते युवक ने एक चट्टान पकड़ ली और चंबल के बीच चट्टान पर चढ़ गया, नहीं तो युवक की जान भी जा सकती थी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल चंबल से बाहर निकाल लिया।

रिपोर्ट - बजरंग सिंह