Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawaimadhopur news: विष्णु प्रजापत हत्याकाण्ड मामला, परिजन और ग्रामीण धरने पर, एक महीने बाद भी नहीं मिला न्याय

मोरोज गांव में करीब एक माह पूर्व एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जिसे लेकर पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ बहरावंडा कला थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसे लेकर आरोपियों ने नाबालिग के चाचा की बहरेमी से हत्या कर दी ।

Sawaimadhopur news: विष्णु प्रजापत हत्याकाण्ड मामला, परिजन और ग्रामीण धरने पर, एक महीने बाद भी नहीं मिला न्याय

सवाई माधोपुर जिले के बहरावंडा कला थाना क्षेत्र के मोरोज गांव में करीब एक माह पूर्व हुए विष्णु प्रजापत हत्याकाण्ड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विगत तीन दिनों से पीड़ित परिवार और दर्जन भर से अधिक ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - Dholpur news: फेमस होने की चाह या मौत का खेल, फंदा डालकर रील बना रहा था बच्चा, तड़पने की एक्टिंग और घुट गया दम 

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इसी कड़ी में आज धरने पर बैठे पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और विष्णु हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ।

नाबालिग से दुष्कर्म, चाचा की हत्या
प्रजापत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि मोरोज गांव में करीब एक माह पूर्व एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जिसे लेकर पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ बहरावंडा कला थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसे लेकर आरोपियों ने नाबालिग के चाचा की बहरेमी से हत्या कर दी ।

एक माह बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
हत्या की घटना को एक माह से भी अधिक का समय हो गया और आरोपी अभी भी खुले घूम रहे है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसे में आरोपी पीड़ित पक्ष को बार बार धमकियां दे रहे हैं । जिससे पीड़ित पक्ष डरा हुआ है।

उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है । ऐसे में मजबूरन पीड़ित परिवार को धरना देना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो धरने पर बैठे पीड़ित परिवार सहित सैकड़ों ग्रामीण नंगे पैर डीजी ऑफिस पहुंचेंगे और भूख हड़ताल करेंगे।

रिपोर्ट- बजरंग सिंह