Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पहले चरण के मतदान से पहले राजस्थान में बसपा को झटका, मायावती ने कहा सरकार बनी तो दल बदल कानून लाएंगे

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले बसपा को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बचे दो विधायकों ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. दोनों विधयाक शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन थाम चुके हैं. 

पहले चरण के मतदान से पहले राजस्थान में बसपा को झटका, मायावती ने कहा सरकार बनी तो दल बदल कानून लाएंगे

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राजस्थान में मायावती को बड़ा झटका लगा है. बसपा के दो बड़े नेता और विधायक मंगलवार को पार्टी छोड़ शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए. विधायक मनोज न्यांगली सादुलपुर से विधायक हैं और जसवंत गुर्जर धौलपुर के बाड़ी से विधायक हैं. दरअसल, मायावती की बसपा में केवल दो ही विधायक बचे थे. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्स में पोस्ट करके दी. 

इस घटना पर भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को राजस्थान के अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए बिना किसी पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि यदि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो दल बदलने वाले कानून को बदला जाएगा, उसे सख्त बनाया जाएगा. हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ने वालों को सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर बार हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ लिया जाता है. 

दलित और मुस्लिम के कांग्रस और बीजेपी ने कुछ नहीं किया

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दलित और मुस्लिम वर्ग का कांग्रेस और भाजपा ने कुछ भी नहीं किया. दलित वर्ग के हित में सोचने वाली एकमात्र पार्टी बसपा ही है. बसपा ने हमेशा दलितों के भले के लिए सोचा है.

पहले भी पार्टी छोड़ चुके है विधायक

 राजस्थान में पहले भी बसपा को बड़ा झटका लग चुका है. तब राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार थी. तब बसपा के छह विधायकों ने एक साथ पार्टी छोड़. कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. जिससे राज्य में बसपा की स्थिति और कमजोर हो गई.