Sikar News: कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्रों ने आत्महत्या की, एक ही कोचिंग के अलग अलग संस्थान के हैं छात्र
सीकर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले से हर कोई स्तब्ध है. कहा जा रहा है कि दोनों छात्रों ने तनाव के चलते आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश इस पूरे मामले में अलग अलग बिंदुओं पर भी जारी है.
सीकर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले से हर कोई स्तब्ध है. कहा जा रहा है कि दोनों छात्रों ने तनाव के चलते आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश इस पूरे मामले में अलग अलग बिंदुओं पर भी जारी है.
बता दें कि सीकर में दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यहां एक ही कोचिंग संस्थान ग्रुप के दो अलग-अलग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इनमें एक छात्र दसवीं की पढ़ाई कर रहा था तो दूसरा नीट की तैयारी कर रहा था.
एक ही कोचिंग ग्रुप के हैं छात्र
जानकारी के मुताबिक करौली के रहने वाले शैलेश सैनी नाम के छात्र को शनिवार को ही परिजन सीकर की आस्था अकैडमी में पढ़ने के लिए छोड़ कर गए थे. छात्र ने हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तो दूसरी तरफ गुरु कृपा कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहे छात्र विशाल यादव ने अपने किराए के मकान में फांसी लगा ली.
कुछ दिन पहले ही हॉस्टल में छोड़ के गए थे परिजन
दोनों छात्रों की मौत हो गई और पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही छात्र गुरु कृपा कोचिंग संस्थान के अलग-अलग इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे थे. कुछ दिन पहले ही परिजन इनको यहां छोड़कर गए थे और तनाव की वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली पुलिस दोनों छात्रों की मौत की जांच कर रही है.
रिपोर्ट - सुधीर पाल