Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सीकर में महिला हेड कॉन्स्टेबल का तोता लापता, सूचना देने पर 10 हजार से ज्यादा का इनाम, परिजनों ने छोड़ा खाना

राजस्थान के सीकर में महिला पुलिस हेड कॉन्स्टेबल का तोता पिछले 24 घंटे से लापता हो गया है। तोते के लापता होने के गम से परिजनों ने खाना-पीना छोड़ दिया है। पूरा परिवार तोते को ढूंढने में लगा हुआ है। तोता ढूंढ कर लाने वाले के लिए इनाम के घोषणा भी की है।

राजस्थान के सीकर में महिला पुलिस हेड कॉन्स्टेबल का तोता पिछले 24 घंटे से लापता हो गया है। तोते के लापता होने के गम से परिजनों ने खाना-पीना छोड़ दिया है। पूरा परिवार तोते को ढूंढने में लगा हुआ है। परिजनों ने तोते की मिसिंग के लिए सोशल मीडिया पर फोटो के साथ पोस्ट शेयर करना भी शुरू कर दी है और तोता ढूंढ कर लाने वाले के लिए इनाम के घोषणा भी की है।

क्या है मामला?

राजस्थान पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत गायत्री देवी (45) निवासी विनायक विहार, सीकर का कहना है कि अगर कोई तोते को ढूंढ कर हमें सूचना देता है तो हम उसे 10 हजार से ज्यादा का इनाम देने के लिए तैयार है। क्योंकि तोते के बिना बच्चों का मन नहीं लग रहा और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी को तोते के लौट आने का इंतजार है।

पड़ोसियों को दिया था, उड़ गया

गायत्री देवी ने बताया कि 9 जून को वह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए गई हुई थी। इस दौरान महिला तोते को पड़ोसियों को सौंपकर गई थी। गुरुवार शाम को महिला जब वापस लौटी तो उनका तोता पिंजरे से उड़ गया। पड़ोसियों का कहना है कि तोता होशियार था उसने खुद ही पिंजरे का लॉक खोल लिया और उड़ गया जो अभी तक वापस नहीं लौटा।

बच्चे मंदिर से उठाकर लाए थे

गायत्री देवी का कहना है कि 3 साल पहले वह जयपुर गई थी। इस दौरान उसके बच्चे मंदिर में खेलते हुए एक पेड़ के नीचे से तोते का बच्चा उठा कर लाए थे। उस समय बच्चे की आंखें भी नहीं खुली थी। तोते के बच्चे को घर लाने के बाद उसकी सार-संभाल की गई और चम्मच से दूध पिलाया गया। 15-20 दिनों बाद बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया तो उसे बोलना सिखाया गया।

100 से ज्यादा शब्द बोलता

तोते का नाम 'बिट्टू' रखा गया था। बिट्टू परिवार वालों के साथ रोजाना 100 से ज्यादा शब्द बोलता था और खूब मस्ती करता था। तोता बच्चों व परिवार वालों को किस करता था और खेलता भी था। बच्चे जब भी स्कूल से वापस घर आते तो वह शोर मचाना शुरू कर देता था और उनके नाम से ही पुकारता था।

इलाका छान मारा, नहीं मिला

गायत्री देवी ने बताया कि तोते को ढूंढने के लिए उन्होंने विनायक विहार का पूरा इलाका छान मारा और एक-एक घर में जाकर पता किया लेकिन अभी तक तोते का कुछ पता नहीं चला। तोता नहीं मिलने से बच्चों के साथ-साथ पूरे परिवार वाले भी उदास है और तोते के लौट आने की राह देख रहे हैं।

रिपोर्ट- सुधीर पाल