Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गर्मी की छुट्टियों में खुले स्कूल तो होगी कड़ी कार्रवाई, राजस्थान में शिक्षा विभाग ने निगरानी के लिए गठित की टीमें

राजस्थान में 17 मई से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की शुरू होने वाली है। छुट्टियों को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, कुछ निजी स्कूल एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर भीषण गर्मी में भी स्कूल खोले रखते हैं। इससे कभी-कभी छात्रों के लिए मुश्किल हो जाती है।

गर्मी की छुट्टियों में खुले स्कूल तो होगी कड़ी कार्रवाई, राजस्थान में शिक्षा विभाग ने निगरानी के लिए गठित की टीमें

राजस्थान में 17 मई से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की शुरू होने वाली है। छुट्टियों को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, कुछ निजी स्कूल एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर भीषण गर्मी में भी स्कूल खोले रखते हैं। इससे कभी-कभी छात्रों के लिए मुश्किल हो जाती है। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने साफ कह दिया है कि अगर कोई स्कूल नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान में 17 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

बता दें शिक्षा विभाग ने 12 महीने के लिए शैक्षणित, गैर शैक्षणिक, सम्मेलन, वाक्पाठ्य और अवकाश के लिए शिविरा पंचांग का निर्माण कर रखा है। जिसके तहत ही गर्मियों के अवकाश भी इसका एक हिस्सा है। इसी आधार पर पूरे प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी घोषित किया गया है। 

गर्मी की छुट्टियों की घोषणा के बाद अब शिक्षा विभाग ऐसे निजी स्कूलों को लेकर पूरी तरह सख्त रवैया अपना रहा है। जो ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद भी बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल में बुला कर शिविरा पंचांग  का उल्लंघन कर रहे। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने इस बार टीमों का गठन कर रखा है।जो लगातार जिले में निजी स्कूलों पर पैनी नजर बनाए रहेंगे। अगर ऐसा कोई निजी स्कूल शिविरा पंचांग का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

जोधपुर में शिक्षा विभाग के संयुक्त निर्देशक कार्यालय के उप जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की शिविरा पंचांग और उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए के निर्देशों की पालन किसी भी विद्यालय को ग्रीष्मकालीन अवकाश व गर्मी में बच्चों को बुलाने की अनुमति नहीं है। अगर किसी भी स्कूल की सूचना मिलती है कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को स्कूल में बुला रहे, तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ नियमअनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग का शिविर पंचांग समय-समय पर अपने नियम जारी करता है। पूर्व में जिस प्रकार से गर्मी को लेकर छोटे बच्चों के लिए जोधपुर जिला कलेक्टर के जो निर्देश है जिसमें 11 बजे तक समय किया गया था और निर्देशालय से भी समय-समय पर शिविरा पंचांग को लेकर निर्देश जारी होते हैं। अगर इन नियमों का कोई पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अलग से टीमें भी गठित की गई है।