Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मीम से परेशान होकर सुसाइड: 'भंगार लेवणो है कांई' बोलकर चिढ़ा रहा थे लोग, बुजुर्ग ने दी जान

Jodhpur News: जिले में  लोहावट में सोशल मीडिया पर बने एक मीम और लोगों के असंवेदनशीलता की वजह से बुजुर्ग ने जान दे दी. इलाके के कुछ लड़के बुजुर्ग को चिढ़ा रहे थे. जिससे परेशान होकर बूढ़े ने आदमी रविवार को सबके सामने फांसी लगा कर जान दे दी है. 

मीम से परेशान होकर सुसाइड: 'भंगार लेवणो है कांई' बोलकर चिढ़ा रहा थे लोग, बुजुर्ग ने दी जान

राजस्थान के जोधपुर में बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके में बीतों दिनों युवकों ने जापानी युवती के साथ मिलकर लोहावट के रहने वाले बुजुर्ग प्रतापराम (53) का वीडियो बनाया र उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद वीडियो से वायरल होने लगा. वीडियो में कैप्शन लिखा- 'भंगार लेवणो है कांई (कबाड़ लेना है क्या). जिसके बाद इलाके के रहने वाले लोग बुजुर्ग को  'भंगार लेवणो है कांई' कहकर चिढ़ाने लगे.

लोगों से परेशान होकर दी जान 

वीडियो के वायर होनेके बाद से हर जगह लोग बुजुर्ग को उसी लाइन को लेकर लगातार  चिढ़ाने लगे. इस रविवार बुजुर्ग लोहावट में कबाड़ लेने गया. जिसके बाद युवाओं ने फिर से उसे चिढ़ाना शुरू कर दिया. बुजुर्ग ने इन लोगों को लताड़ा और उनके पीछे दौड़े. इसके बावजूद लोग उन्हें परेशान करते रहे. इसके बाद प्रतापराम ने लोहावट में फलोदी स्टेट हाईवे के पास ठेला छोड़ पेड़ पर चढ़कर लोगों की मौजूदगी में फंदा लगाकर जान दे दी. जैसे ही बुजुर्ग ने फंदा लगाया तो वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने की बजाय घबराकर भाग गए.

बुजुर्ग ने शव कब्जे में लिया

सोशल मीडिया में बुजुर्ग वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार उसे चिढ़ाने लगे. जिससे परेशान होकर बुजुर्ग ने जान दी. खुदकुशी का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बुजुर्ग के शव को पेड़ से नीचे उतार कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव को पुलिस ने लोहावट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जिसके बाद बुजुर्ग के पास मिले आधा कार्ड से पता चला कि मृतक का नाम प्रताप राम है और वह चौहटन बाड़मेर के निवासी थे लोहावट पुलिस ने चौहटन पुलिस से जानकारी मांगी है.