Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भू-माफियाओं का आतंक: CM भजनलाल के क्षेत्र में कुंती विहार कालोनी को जबरन गौतम विहार बनाने पर उतारू

जयपुर में भू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भू माफिया की दादागीरी का आलम ये है कि 30 सालों से बसी हुई कुंती विहार कालोनी को भू माफिया के गुंडे जबरन गौतम विहार बनाने पर तुले हैं।

जयपुर में भू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भू माफिया की दादागीरी का आलम ये है कि 30 सालों से बसी हुई कुंती विहार कालोनी को भू माफिया के गुंडे जबरन गौतम विहार बनाने पर तुले हैं। पूरा मामला आपको विस्तार से समझाते हैं। सीएम भजनलाल जिस सांगानेर विधासभा क्षेत्र से विधायक हैं वहां थाना मानसरोवर है। इसी थाने में गोपालपुरा बाईपास के करीब कुंती विहार नाम से 30 साल पुरानी बसी एक कॉलोनी है। इस कॉलोनी में तीस साल से रह रहे परिवारों को भूमाफिया के गुंडे जबरन उनके घर से बेदखल कर रहे हैं ।

10 जून की दोपहर भू माफिया के दर्जनों गुंडे कुंती विहार कॉलोनी में हथियारों से लैस होकर पहुंचे और वहां जमकर उत्पात मचाया है। भारत रफ्तार रिपोर्टर मनीष गौड़ उस वक्त मौके पर मौजूद थे। स्थानीय लोगों से बात चीत में मनीष गौड़ को पता चला कि कुंती विहार कॉलोनी में दर्जन भर गुंडे हथियारों से लैस होकर छिपे बैठे थे। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसवालों से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले से कन्नी काटना शुरू कर दिया। कुंती विहार कॉलोनी के निवासियों  के आरोप हैं कि मानसरोवर पुलिस प्रशासन भू माफियों के साथ मिला हुआ है। अपना आशियान छिनने के डर से कुंती विहार कॉलोनी के निवासी दहशत में हैं। मामले में पुलिस प्रशासन के साथ हाईकोर्ट के कुछ नामी वकीलों पर भी मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। क्योंकि भू माफिया के गुंडे हाईकोर्ट के फैसले की गलतबयानी कर कुंती विहार कॉलोनी से लोगों को बेदखल करने का षडयंत्र रच रहे हैं। कुंती विहार के निवासियों ने अपनी शिकायत पर मंच पर की है लेकिन उनकी कोई सुनवाई करने के बजाय प्रशासन आंख मूंद कर सोया हुआ है। 

कुंती विहार कालोनी के बाशिदों ने जो शिकायती पत्र भारत रफ्तार रिपोर्टर को सौंपा है आप उसे पढ़ भी सकते हैं । 

राजस्थान में भू-माफिया बढ़ा रहे अपने साम्राज्य 

जयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान में भू माफिया बेखौफ अंदाज में अपना साम्राज्य बढ़ाते जा रहे हैं। कुंती विहार कालोनी जैसे कई मामले पहले भी जयपुर से ही सामने आ चुके हैं। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जयपुर में जमीनें हथियाने के हथकंडे आए दिन सामने आ रहे हैं। हाल ही में जयपुर के गोकुलचंद्रमा जी हवेली पुष्टिमार्गीय ट्रस्ट की जमीन को भी कब्जाने का मामला सामने आ चुका है। ताज्जुब ये है कि मुख्यमंत्री भजन लाल जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहां ऐसा गोरखधंधा कैसे चल रहा है।

क्या राजस्थान में भू माफिया किसी के काबू में नहीं आ रहे हैं। वरना तीस साल पुरानी बसी बसाई कालोनी का नाम बदलकर भू माफिया कैसे कब्जे करने पर उतारू है। सवाल ये भी है कि क्या पुलिस प्रशासन भू माफिया को संरक्षण दे रहा है। 

भा