Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Terrorist Attack: राजस्थान के चार लोगों की मौत, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने गए थे सब, सीएम भजनलाल ने जताया दुख

Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आंतकी हमले में राजस्थान के पांच लोग पर सवार थे. जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई हैं.

Terrorist Attack: राजस्थान के चार लोगों की मौत, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने गए थे सब, सीएम भजनलाल ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस में हुए हमले में राजस्थान के चार लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग वैष्णव देवी मंदिर के दर्शन करने गए थे. जबकि एक घायल हैं. मरने वालों में राजेंद्र प्रसाद सैनी, ममता सैनी, पूजा सैनी और एक 2 साल का बच्चा लिवांश किट्टू शामिल है. पवन सैनी घायल है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा लगातार घटना से जुड़े सारे अपडेट ले रहे है. 

चैमू के रहने वाले चार लोगों की मौत
राजस्थान के चैमू जिले से पांच लोग वैष्णव देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे. जिसमें राजेंद्र प्रसाद सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी,  ममता देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद सैनी, पवन कुमार सैनी पुत्र रामलाल सैनी,  पूजा सैनी पत्नी पवन कुमार सैनी और लिवांश किट्टू पुत्र पवन सैनी शामिल है. बीजेपी नेता रामलाल शर्मा ने मामले की पूरी जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा को दी. 

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है. राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं.प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है. 

क्या है पूरी घटना ?

रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक बस तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी. तभी बस के ऊपर आंतकवादी हमला कर देते है. जिससे चालक बस पर अपना कंट्रोल खो देता है और बस खाई में जा कर गिर जाती है. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 लोगों से ज्यादा लोग घायल है. 

पोनी इलाके में बस पर हमला

डीसी रियासी ने घटना के बारे में बताया कि इसमें 33 लोग घायल हो गए. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं. शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ.