Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में जयपुर के घायल पवन ने बताई आपबीती, रोते हुए बोले- मेरे सामने पत्नी-बच्चे को मार डाला

Jammu and Kashmir Terrorist Attack: रविवार को जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले में घायल जयपुर के पवन ने हमले की जानकारी दी. पवन ने रोते हुए बताया कि मेरे सामने पत्नी और बच्चे और सास-ससुर को मार डाला है. 

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में जयपुर के घायल पवन ने बताई आपबीती, रोते हुए बोले- मेरे सामने पत्नी-बच्चे को मार डाला

जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों के बस पर हुए हमले पर राजस्थान के जयपुर के चैमूं शहर के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो साल का एक बच्चा लिवांश और उसकी मां पूजा भी शामिल है. परिवार के सदस्य और बच्चे के पिता पवन सैनी घायल हैं. उनके दोनों पैर टूट गये. 

पवन ने रो रो कर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे आतंकवादियों ने उनके सामने उनके परिवार के चार लोगों को मार डाला. हमले में चौमूं के राजेंद्र सैनी और उनकी पत्नी ममता की भी मौत हो गई.      

 

पत्नी और बेटे की मौत 

पवन ने हमले के बारे में बताया कि "मेरे सामने मेरा दो साल का बेटा और पत्नी मर गई. मेरे चाचा ससुर और सास ममता की भी मौत हो गई. मैं कुछ नहीं कर पाया. बिल्कुल बेबस था."

पहले बस के टायरों में मारी गोलियां

पवन ने हमले की जानकारी देते हुए बतायि कि "रविवार को वैष्णो देवी के दर्शन करके करीब 7 किलोमीटर वापस आए थे. बस में बैठकर माता के जयकारे लगा रहे थे. तभी चलती बस के सामने अचानक दो गाड़ियां आकर रुकीं. बस में बैठे आतंकियों ने पहले बस के टायरों पर गोलियां मारी." 

एक पल ऐसा लगा जैसे पटाखे रहे होंगे. जब फायरिंग अधिक होने लगी तो लोगों ने खिड़की से बाहर देखना शुरू किया. आतंकियों ने गोलियों की बौछार शुरू कर दी. चलती बस में ड्राइवर को गोली मार दी. ड्राइवर की मौत हो गई और बस अनियंत्रित होकर  खड्ड में गिर गई. 

बस के गिरने के बाद भी आतंकी नहीं रुके और फायरिंग करते रहे. आतंकियों ने करीब 30-40 राउंड फायर किए. बस जब खड्ड में गिर गई तब भी वो ऊपर से फायरिंग करते रहे.