Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

इस राजस्थानी एक्ट्रेस ने हिंदी नही इंग्लिश फिल्म से की शानदार शुरुआत

निम्रत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक इंग्लिश फिल्म वन नाइट विद द किंग से की थी। राजस्थान की रहने वाली  निम्रत की इस पहली फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई थी। द लंचबॉक्स और एयरलिफ्ट से भी अभिनेत्री को खूब पहचान मिली। 

इस राजस्थानी एक्ट्रेस ने हिंदी नही इंग्लिश फिल्म से की शानदार शुरुआत
Nimrat Kaur

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के तौर पर करियर बनाना आसान नहीं होता है। उस पर अगर मायानगरी में आपका कोई जानने वाला न हो, तो सफर और मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको राजस्थान की ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिसके पिता बॉर्डर पर शहीद हुए थे। और आज बेटी उनका नाम और रोशन कर रही है।

निम्रत कौर की शुरुआत

निम्रत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को पिलानी राजस्थान में हुआ था। उनके पिताजी आर्मी में थे। वो सरहद पर  आतंकवादियों से जंग में शहीद हो गए थे। निम्रत की एक बहन भी है, जोकि उनसे उम्र में बड़ी है और पेशे से बैंगलोर कर्नाटक में साइक्लॉजिस्ट हैं। 

निम्रत कौर की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने पढ़ाई बठिंडा पटियाला और की दिल्ली के डीपीएस स्कूल से पूरी की है।  इसी के साथ ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई श्री राम कॉलेज से पूरी की है।

थिएटर से की करियर की शुरुआत

निम्रत को एक्टिंग का काफी शौक था। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने थिएटर में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही जब उनका कॉलेज खत्म हुआ, तो उन्होंने मुंबई जाकर मॉडलिंग से करियर की शुरुआत कर दी। मॉडलिंग के साथ ही उन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट कई नाटकों में हिस्सा लिया।

राजस्थान में शूट की पहली फिल्म

निम्रत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक इंग्लिश फिल्म वन नाइट विद द किंग से की थी। निम्रत की इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई थी। जिसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी पहली हिंदी फिल्म  निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ पेडलर थी। ये फिल्म काफी खास थी, इस फिल्म की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुई। जहां पर आलोचकों ने फिल्म को काफी पसंद किया था। हालांकि ये फिल्म उन्हें कोई खास पहचान नहीं दिला सकी थी।

इसके साथ करियर की दूसरी फिल्म से निम्रत को खून सफलता मिली। उनकी दूसरी फिल्म द लंचबॉक्स दर्शकों और आलोचकों को काफी पसंद आई। ये फिल्म भी कांस में दिखाई गई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसी के साथ ही कौर अमेरिकन टीवी सीरीज होमलैंड में भी नजर आ चुकी है। साल 2016 में निम्रत ने अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट में भी बेहतरीन काम किया।