Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सीकर में प्रसूता की मौत मामले ने पकड़ा तूल, IMA के बैनर तले प्राइवेट डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

सीकर में प्रसूता की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सीकर में प्राइवेट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया.

सीकर में प्रसूता की मौत मामले ने पकड़ा तूल, IMA के बैनर तले प्राइवेट डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

सीकर में प्रसूता की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सीकर में प्राइवेट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया. बता दें कि 10 जून को सीकर के बसंत विहार स्थित सरोज हॉस्पिटल में दातारामगढ़ के रहने वाले सुमन ने बच्ची को जन्म दिया. दो दिन तक वह अस्पताल में रही. 13 जून की सुबह उसे यूरिन पास बंद होने पर सीकर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया. जहां से उसे जयपुर भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

घटना के बाद विरोध में परिजन सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी अस्पताल के बाहर पिछले करीब 24 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ रामदेव चौधरी का कहना है कि अगर परिवार को कोई कानूनी लड़ाई लड़नी है, तो वह कोर्ट में लड़ सकते हैं. इस तरह से अस्पताल के बाहर धरना देने का क्या औचित्य है. डॉक्टर यह तक भी कह चुके हैं कि बच्चे की पढ़ाई और मेडिकल खर्च भी हमारे द्वारा वहन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक अस्पताल के बाहर धरना खत्म नहीं होता. तब तक हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा .