Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को दिया अंजाम, टोंकने पर झोंका फायर

धौलपुर जिले के बसई नवाब इलाके में बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात मौका पाकर बदमाश पीछे की ओर से लकड़ियों का सहारा लेकर एक घर के अंदर घुस गए और एक कमरे के अंदर सो रहे कुछ सदस्यों को कमरे की कुंडी लगाकर बंद कर दिया. इसके बाद पास के ही कमरों के ताला तोड़ कर बक्से और संदूक को खंगाल डालाय. जिनमें रखी हजारों की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए. यही नहीं शादी में शरीक होने आई बेटी के भी गहने पार कर दिए.

बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को दिया अंजाम, टोंकने पर झोंका फायर

धौलपुर जिले के बसई नवाब इलाके में बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात मौका पाकर बदमाश पीछे की ओर से लकड़ियों का सहारा लेकर एक घर के अंदर घुस गए और एक कमरे के अंदर सो रहे कुछ सदस्यों को कमरे की कुंडी लगाकर बंद कर दिया. इसके बाद पास के ही कमरों के ताला तोड़ कर बक्से और संदूक को खंगाल डालाय. जिनमें रखी हजारों की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए. यही नहीं शादी में शरीक होने आई बेटी के भी गहने पार कर दिए.

बदमाशों ने झोंका फायर

बता दें कि बसई नवाब इलाके के मलौनी पवार गांव की यह पूरी घटना है. जहां बेवा महिला मीरा देवी के घर में बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के दौरान घर के बाहर सो रही घर की एक महिला ने जागने पर बदमाशों को टोंका तो फायर करते हुए बदमाश छत के रास्ते से भाग खड़े हुए.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने रात को ही कंट्रोल रूम सहित बसई नवाब चौकी पर पहुंच घटना की जानकारी दी थी. लेकिन सूचना के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई.

दरअसल वसई नवाब चौकी पर महज तीन पुलिस जवान तैनात हैं. जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से हाल ही में चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल राजकुमार और एक अन्य पुलिस जवान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको चौकी से हटा दिया गया है.. उसके बाद से एसपी ने अभी किसी भी अन्य स्टाफ की नियुक्ति नहीं की है. ऐसे में इलाके में गश्त व्यवस्था चरमरा रही है.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा