Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जिला अस्पताल में मिली हजारों खामियां, सवाल पूछने पर मौन दिखे अधिकारी

Flaws in District Hospital: अलवर के जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय में अस्पताल के अंदर पानी टपकटा है। जिससे मरीजों को काफी समस्या होती है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को गीले बिस्तर पर सोना पड़ता है।

Flaws in District Hospitals: अलवर के जिला अस्पताल में रोजाना लाखों हजारों लोग अपना इलाज कराने के लिये आते हैं। लेकिन अस्पताल को खुद ही इलाज की जरूरत है। अस्पताल की हालत इतनी जर्जर है की बारिश का पानी छतों से अंदर आ जाता है।जिससे की मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मरीजों ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर आरोप

मरीजों ने अस्पताल प्रशासन के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं होता है। कर्मचारी आराम से सोते रहते है कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है। साथ ही अस्पताल में पानी भर जाता है जिससे की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मामले में मौन दिखे अधिकारी

जब इस मामले में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी ठेकेदार को काम सौंप रखा है। इस मामले में देखेंगे लेकिन उस टाइम जिला अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक बोले छोटे-छोटे मुद्दे के लिए हम बताना जरूरी नहीं समझते ।इस मामले को लेकर ना ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पास जवाब था और ना ही नर्सिंग अधीक्षक के पास अब देखने का विषय यह है कि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है। क्या ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होगी या यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में जाता हुआ नजर आएगा।

बाइट- मरीज

रिपोर्ट- सुधीर पाल