Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कुएं में जहरीली गैस फैलने से तीन युवकों की मौत, सांड को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे युवक

आरणी गांव में सोमवार देर रात कुएं में उतरे चार युवकों में से तीन युवकों की जहरीली गैस फैलने से मौत हो गई. साड़ को बचाने के लिए चारों युवक कुएं में उतरे थे. 

कुएं में जहरीली गैस फैलने से तीन युवकों की मौत, सांड को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे युवक

आरणी गांव में सोमवार देर रात कुएं में उतरे चार युवकों में से तीन युवकों की जहरीली गैस फैलने से मौत हो गई. साड़ को बचाने के लिए चारों युवक कुएं में उतरे थे. 



शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार देर रात को कुएं में जहरीली गैस के फैलने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों का रेस्क्यू करके बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया.  जहां मंगलवार पोस्टमोर्टम किया गया. घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एसपी राजेश कुमार कांवत, एसडीएम निरमा बिश्नोई सहित पुलिस बल  मौके पर पहुंचा. 

आरणी गांव में देर शाम को दो सांड लड़ते- लड़ते कुएं में गिर गए थे. जिन्हे निकालने के लिए 4 युवक कुएं में उतर गए. इसी दौरान कुएं में जहरीले गैस होने से चोरों अचेत हो गए. जिन्हें ग्रामीणो और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला. इन चोरों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर 3 युवकों को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शंकर माली, धनराज माली, कमलेश माली निवासी आरणी के रूप में हुई है.

रिपोर्ट- संजय लोढ़ा